क्रिकेट न्यूज

IND vs SL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, तीसरा वनडे मैच

Published at :August 7, 2024 at 2:30 AM
Modified at :August 7, 2024 at 2:30 AM
Post Featured

IND vs SL के मैच में इन खिलाड़ियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच 3 मैचो की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। आप जानते ही होंगे मेजबान श्रीलंका इस वनडे सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में इस मैच में जहां श्रीलंका सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, तो वहीं भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादें से उतरेगी। यदि आप IND vs SL मुकाबले में Dream11 टीम बनाकर बड़ी जीत हासिल करना चाहते हैं, तो यहां दिए गए सुझाव आपकी काफी मदद कर सकते हैं।

IND vs SL: मैच डिटेल्स

मैच: श्रीलंका बनाम भारत, तीसरा वनडे, भारत का श्रीलंका दौरा 2024

मैच की तारीख: 7 अगस्त 2024 (बुधवार)

समय: भारतीय समयानुसार दोपहर 02:30 बजे से

स्थान: आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो

IND vs SL: पिच रिपोर्ट

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही इस वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। इस सीरीज के पहले दो मैचों में पिच ने स्पिन गेंदबाजों का भरपूर साथ दिया। इस पिच पर गेंद काफी टर्न कर रही है। ऐसे में बल्लेबाजों के लिए शुरुआती ओवर्स के बाद खेलना आसान नहीं रहा है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में पिच को देखते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी अटैक को मजबूत रखेंगे।

IND vs SL: फैंटेसी टिप्स

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे खास खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा आप अपनी टीम में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर के साथ ही कुलदीप यादव भी आपकी फैंटेसी टीम में होने चाहिए।

मेजबान श्रीलंका की तरफ से ड्रीम11 के खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और कप्तान चरिथ असालंका किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे। इनके साथ ही दुनिथ वेलालागे के अलावा अकीला धनंजय को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

IND vs SL: संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालगे, असिथा फर्नांडो, अकीला धनंजय, मोहम्मद शिराज।

भारत संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

IND vs SL मैच की Dream11 (Team 1):

Team 1

विकेटकीपर – Kusal Mendis, KL Rahul

बल्लेबाज – Pathum Nissanka, Shubman Gill, Rohit Sharma

ऑलराउंडर – Axar Patel, Dunith Wellalage, Washington Sundar

गेंदबाज – Jeffrey Vandersay, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh

कप्तान की पहली पसंद: Rohit Sharma || कप्तान की दूसरी पसंद: Dunith Wellalage

उप-कप्तान पहली पसंद: Pathum Nissanka || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Axar Patel

IND vs SL मैच की Dream11 (Team 2):

Team-2

विकेटकीपर – KL Rahul,  Kusal Mendis

बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Charith Asalanka,

ऑलराउंडर – Axar Patel, Dunith Wellalage, Washington Sundar

गेंदबाज – Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Jeffrey Vandersay

कप्तान की पहली पसंद: Rohit Sharma || कप्तान की दूसरी पसंद: Pathum Nissanka

उप-कप्तान पहली पसंद: Dunith Wellalage || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Axar Patel

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Advertisement
Hi the