Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs SL: तीन बड़े कारण क्यों ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल को मिला पहले वनडे की प्लेइंग 11 में मौका

Published at :August 2, 2024 at 6:33 PM
Modified at :August 2, 2024 at 6:33 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


IND vs SL के पहले वनडे में ऋषभ पंत को वनडे क्रिकेट में वापसी करने का मौका नहीं मिला।

श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को मौका मिला है।

बता दें कि, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की जोड़ी के लिए यह उनकी पहली वनडे सीरीज है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले सबसे बड़ी पहेली यह थी कि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत या केएल राहुल में से किसको प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा, लेकिन प्लेइंग इलेवन घोषित होने के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन बड़े कारणों के बारे में, जिनके चलते केएल राहुल को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में पंत की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला।

1. वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ने किया था शानदार प्रर्दशन

जब ऋषभ पंत कार दुर्घटना में चोटिल हुए थे, तब उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गई थी और उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। राहुल ने उस मौके को शानदार तरीके से भुनाया और एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एशिया कप में 84 के आसपास और वर्ल्ड कप में 75 के आसपास की औसत से रन बनाए, इसीलिए उन्हें पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

2. मध्यक्रम में पंत के मुकाबले अधिक मजबूती दिलाते हैं केएल राहुल

केएल राहुल एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और वह ऊपरी क्रम से लेकर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसीलिए, वह किसी भी परिस्थिति में गेम को संभालने की क्षमता रखते हैं और अधिक परिपक्व तरीके से बल्लेबाजी करते हैं।

एशिया कप और वर्ल्ड कप के कई मैचों में राहुल ने ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी को संभाला था। दूसरी ओर, पंत अक्सर आक्रामक बल्लेबाजी और अजीबोगरीब शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। इसीलिए, वह टीम में वैसी परिपक्वता नहीं ला पाते हैं, जैसी केएल राहुल ला सकते हैं। इसीलिए, पंत की जगह राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में तरजीह दी है।

3. एंकर और फिनिशर दोनों की भूमिका निभा सकते हैं केएल राहुल

केएल राहुल अक्सर शुरुआत में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी करते हैं और बाद में बड़े- बड़े शॉट्स लगाते हैं। जब वह एक बार क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो फिर कोई भी गेंदबाज उनके सामने नहीं टिक पाता है। इसीलिए, जरूरत पड़ने पर वह एंकर रोल निभा सकते हैं और गेम को अच्छी तरह से फिनिश भी कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कई बार ऐसा प्रदर्शन करके दिखाया है।

दूसरी ओर, ऋषभ पंत फिनिशर की भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं, क्योंकि उन्हें वनडे क्रिकेट में अब तक कभी एंकर रोल निभाते हुए नहीं देखा गया है। वह किसी भी परिस्थिति में बहुत देर तक खुद को रोक नहीं पाते हैं और बड़े शॉट्स लगाने लगते हैं। इस दौरान, कभी वह सफल हो पाते हैं, तो कभी नहीं। इसीलिए, केएल राहुल को ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement