भारतीय क्रिकेट टीम दूसरी बार करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा, टी20 सीरीज का शेड्यूल कर लीजिए नोट

भारत का ये दौरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से ठीक पहले है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचता दिख रहा है। इस मेगा टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसमें जिम्बाब्वे और श्रीलंका जैसे दौरे की चर्चा है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक और दौरे का शेड्यूल सामने आ गया है, जहां मैन इन ब्ल्यू इस साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी।
टीम इंडिया नवंबर में करेगी दक्षिण अफ्रीका का दौरा
शुक्रवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और बीसीसीआई ने भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अंतिम मुहर लगा दी है। टीम इंडिया नवंबर में प्रोटियाज सरजमीं पर 4 मैचों की एक टी20 सीरीज खेलेगी। ये टी20 इंटरनेशनल सीरीज 8 से 15 नवंबर के बीच होगी। इस छोटे से दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका में टीम खेलेगी 4 मैचों की टी20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम का ये दौरा न्यूजीलैंड सीरीज और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच होगा। टीम इंडिया ने 2023-24 में दक्षिण अफ्रीका का एक बड़ा दौरा किया था, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी, जिसमें 1-1 से सीरीज ड्रॉ रही थी। इस बार दोनों ही टीमों के बीच एक और रोमांचक सीरीज तैयार है।
सीरीज का पहला मैच 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद 10 नवंबर को दूसरा मैच ग्केबरा, तीसरा मैच 13 नवबंर को सेंचुरियन और आखिरी मैच 15 नवंबर को जॉहानिसबर्ग में खेला जाएगा।
सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | वेन्यू |
| पहला टी20 | 8 नवंबर | डरबन |
| दूसरा टी20 | 10 नवंबर | ग्केबरा |
| तीसरा टी20 | 13 नवंबर | सेंचुरियन |
| चौथा टी20 | 15 नवंबर | जॉहानिसबर्ग |
जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका से रिश्ते पर कही बड़ी बात
दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, “भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हमेशा से गहरा और मजबूत रिश्ता रहा है, जिस पर दोनों देश गर्व करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों से लगातार अपार प्रशंसा और प्यार मिला है।“
जय शाह ने आगे कहा कि, “दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रति भारतीय प्रशंसकों में भी प्यार और प्रशंसा की भावना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी सीरीज एक बार फिर मैदान पर क्रिकेट की उत्कृष्टता को उजागर करेगी। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबले रोमांचक होने वाले हैं, जो फैंस का पूरा मनोरंजन करेंगे।“
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने जताया बीसीसीआई का धन्यवाद
वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष लॉरेंस नायडू ने कहा कि, “मैं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट की तरफ से निरंतर समर्थन के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं।“
“भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी दौरा अद्भुत सौहार्द और रोमांचक क्रिकेट से भरा होता है। मैं जानता हूं कि हमारे फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। इस सीरीज में दोनों टीमों की असाधारण प्रतिभा देखने को मिलेगी।“
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल