T20 World Cup कभी नहीं खेल सके ये पांच भारतीय दिग्गज

T20 World Cup का पहला संस्करण साल 2007 में खेला गया था।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच साल 2005 में खेला गया था। इस फॉर्मेट ने बहुत ही कम समय में दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर ली। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 2007 में आईसीसी द्वारा वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप की शुरुआत की गई, जिसका नाम बदलकर 2020 में आईसीसी टी20 विश्व कप कर दिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर दो सालों बाद कराया जाता है, लेकिन अतीत में अलग-अलग कारणों से यह क्रम टूट भी चुका है।
जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का 9वां संस्करण खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट में पहली बार 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें हर बार की तरह भारतीय टीम का नाम भी शामिल है। अब तक भारत की ओर से कई सारे खिलाड़ी टी20 विश्व कप खेल चुके हैं, लेकिन कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टी20आई क्रिकेट शुरू होने के बाद तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे, लेकिन उन्हें कभी भी टी20 विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला। यहां हम आपको ऐसे ही 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके हैं।
5. राहुल द्रविड़:
भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ भी अपने करियर में कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके। हालांकि, उनके पास 2007 में टी20 विश्व कप खेलने का मौका था, लेकिन उन्होंने खुद इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही थी। इतना ही नहीं, उन्होंने ही बोर्ड के सामने एमएस धोनी को कप्तान बनाने की बात रखी थी। द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में अपना पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। बता दें कि, द्रविड़ भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं।
4. अनिल कुंबले:
पूर्व भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि, इस बीच एक बार यानी 2007 में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था, लेकिन अनुभवी खिलाड़ियों ने उस टूर्नामेंट से खुद को दरकिनार कर लिया था। टी20 क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कुंबले ने स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी भी इस फॉर्मेट को वरीयता नहीं दी थी, जिसके चलते वह कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके।
3. वीवीएस लक्ष्मण:
पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी उन दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार है, जिन्हें कभी भी टी20 विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिल सका। बता दें कि, लक्ष्मण ने 1996 से लेकर 2012 तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, लेकिन वह एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके थे।
2. सौरव गांगुली:
पूर्व भारतीय कप्तान और अपने समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सौरव गांगुली का नाम भी उन भारतीय दिग्गजों की सूची में शुमार है, जो अपने करियर में कभी भी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके। चौंकाने वाली बात यह है कि अपने समय में लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाने वाले गांगुली को कभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी नहीं मिला।
1. सचिन तेंदुलकर:
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शुमार है, जो अपने करियर में कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, तेंदुलकर ने अपने करियर में सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, जो कि भारत का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था। हालांकि, सचिन 2013 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे, लेकिन वह कभी टी20 विश्व कप नहीं खेल सके।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- GT vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 5, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- DC vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 4, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) तीसरे मैच के बाद, CSK vs MI
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- पांच अनकैप्ड बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज