Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्हें सुपर-8 में Dream11 टीम में जरूर करे शामिल, T20 World Cup 2024

Published at :June 18, 2024 at 7:03 PM
Modified at :June 18, 2024 at 7:03 PM
Post Featured Image

kalp kalal


इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करके आप फैंटसी टीम के विजेता बन सकते हैं।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे हाई वॉल्टेज टी20 टूर्नामेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का सफर अब सुपर-8 राउंड में बढ़ रहा है। इस वर्ल्ड कप के दूसरे राउंड के लिए 8 टीमों के नाम फिक्स हो चुके हैं, तो साथ ही अब इसके शेड्यूल की तस्वीर भी साफ हो गई है। 19 जून से इस वर्ल्ड कप के सुपर-8 राउंड का दौर शुरू होने जा रहा है।

टीम इंडिया का T20 World Cup 2024 के ग्रुप दौर में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन रहा है, जहां कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। अब सुपर-8 राउंड की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में इस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो आपकी Dream11 का हिस्सा जरूर होने चाहिए।

T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में इन खिलाड़ियों को अपनी ड्रीम टीम में जरूर रखिए

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. Image-Getty

टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ साल में सबसे खतरनाक बल्लेबाज रहे भारत के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से वर्ल्ड कप में बहुत उम्मीदें हैं। इस फॉर्मेट में अलग ही मुकाम पर जा पहुंचे सूर्यकुमार यादव भले ही इस वर्ल्ड कप के शुरुआती 2 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन इन्होंने यूएसए के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में बहुत ही अहम 50 रन की पारी खेली थी।

सूर्या इस पारी के बाद अब लय में आते दिख रहे हैं। उन्होंने इस मेगा इवेंट में अब तक 3 मैच में में 29.50 की औसत के साथ ही 96.72 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं। पिछले मैच की जिम्मेदारी भरी पारी के बाद तो सूर्या को सुपर-8 की ड्रीम-11 टीम में रखे तो कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant Indian wicket-keeper

इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 17 महीनों बाद एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन रहा है।कार एक्सीडेंट से उबरने के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिली, जिसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की।

 वॉर्म अप मैच से ही लय में नजर आ रहा ये बाएं हाथ का बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले 3 मैच में 48 की औसत और 124.67 की स्ट्राइक रेट से 96 रन बना चुका है। उनकी ये फॉर्म देखते हुए तो आप उन्हें अपनी ड्रीम-11 टीम में रख सकते हैं।

हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या जब से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान बनाए गए हैं, सबसे ज्यादा ट्रोल हुए हैं। आईपीएल में कप्तानी के दौरान बुरी तरह से फ्लॉप रहे हार्दिक बल्ले और गेंद से भी नाकाम रहे। उसी आधार पर उन्हें खूब टारगेट किया गया, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन में अलग ही निखार देखने को मिला है।

जो खिलाड़ी कुछ दिन पहले तक फैंस को बिल्कुल नहीं भाता था, वो अचानक ही अपने प्रदर्शन से फैंस का चहेता बन गया। हार्दिक की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में उन्होंगे खासकर गेंदबाजी में कमाल दिखाया है, उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 5.41 की इकोनॉमी से 7 विकेट झटके हैं। बल्लेबाजी में उन्हें 1 ही पारी खेलने को मिली, जिसमें वो 7 रन बनाने में सफल रहे।

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah

वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त अगर कोई गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती माना जाए तो वो हैं भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह… ये वो गेंदबाज हैं, जो किसी पिच या कंडीशन नहीं बल्कि अपनी बॉलिंग स्किल्स पर निर्भर करता है। बुमराह ने इस टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही कुछ दिखाया है।

भारत के लिए इस वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों ही मैचों में जसप्रीत बुमराह ने अपनी कमाल की गेंदबाजी के बूते प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। बुमराह की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 3 मैच में सिर्फ 4.09 की बहुत ही शानदार इकोनॉमी से 5 विकेट झटके हैं। बुमराह को आप सुपर-8 की ड्रीम-11 में जरूर ले सकते हैं।

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने इस बड़े टूर्नामेंट में बुमराह और सिराज के साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस वर्ल्ड कप में बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में नई गेंद के साथ ही पुरानी गेंद से भी बहुत ही बढ़िया गेंदबाजी की है।

अर्शदीप सिंह की इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 3 मैचों में 7 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट भी 6.25 का रहा है। जिस तरह से वो शुरुआत में विकेट निकाल रहे हैं, उसे देखते हुए तो आप इन्हें सुपर-8 की ड्रीम-11 टीम का हिस्सा बनाए तो ये गलत नहीं होगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement