Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच भारतीय खिलाड़ी जिनका गौतम गंभीर के कोच बनते ही कटेगा टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से पत्ता

Published at :June 22, 2024 at 11:16 PM
Modified at :June 22, 2024 at 11:16 PM
Post Featured Image

kalp kalal


गौतम गंभीर का कोच बनना कई खिलाड़ियों के करियर को खतरे में डाल सकता है।

टीम इंडिया को कुछ ही दिनों में नया हेड कोच मिलने वाला है। इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में टीम के साथ मौजूद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म हो जाएगा। राहुल द्रविड़ के स्थान पर नए हेड कोच के लिए बीसीसीआई पिछले करीब एक महीनें से तैयारी कर रही है, जिसमें आखिरकार एक बड़ा नाम पिटारे में से निकलकर सामने आया है वो है गौतम गंभीर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को बीसीसीआई ने नया कोच बनाने की लगभग तैयारी कर ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले लिया है और वो उनके नाम पर जल्द ही नए हेड कोच का ऐलान करने वाले हैं। गौतम गंभीर का टीम इंडिया का हेड कोच बनना तय हो चुका है, ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो किन-किन प्लेयर्स की छुट्टी करेंगे। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर गौतम गंभीर के कोच बनते ही खत्म हो सकता है।

5. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami
Mohammed Shami. (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लंबे समय से टीम से दूर हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त गेंदबाजी कर हर किसी के दिल में जगह बनाने के बाद से मोहम्मद शमी चोट और फिटनेस की वजह से लगातार टीम से दूर हैं। अब भारतीय टीम में कईं बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स के गेंदबाज आ चुके हैं ऐसे में मोहम्मद शमी का अब लगभग टी20 फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल हो गया है।

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच 10 नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के दौरान खेले हैं। इसके बाद से उन्हें इस फॉर्मेट में जगह नहीं मिल सकी है। 33 साल के हो चुके शमी की फिटनेस को देखते हुए गौतम गंभीर उन्हें फिर से टी20 फॉर्मेट की टीम में लेने की गलती नहीं करेंगे, ऐसे में माना जा सकता है कि शमी का टी20 इंटरनेशनल करियर ओवर हो चुका है।

4. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj. (Image Source: Getty Images)

टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक अलग ही रंग दिखाया है। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों ही फॉर्मेट में अपना स्थान पक्का कर लिया। सिराज भारत के लिए टेस्ट और वनडे के लिए तो काफी अच्छा कर रहे हैं।

लेकिन उनकी गेंदबाजी में टी20 फॉर्मेट में खास धार नजर नहीं आ रही है। सिराज को टी20 फॉर्मेट में लगातार मार पड़ती है और वो ज्यादा विकेट भी नहीं ले पाते हैं। सिराज की ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल इकोनॉमी 8 के करीब है, तो साथ ही वो 13 मैच में 13 विकेट ही ले सके हैं। ऐसे में गौतम गंभीर ऐसे गेंदबाज को मौका देने से पहले विचार करेंगे।

3. रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लोअल मिडिल ऑर्डर हो या मिडिल ऑर्डर पिछले कुछ साल से रविंद्र जडेजा खास भूमिका अदा कर रहे हैं, तो साथ ही वो अपनी गेंदबाजी से भी जलवा दिखा रहे हैं। लेकिन रविंद्र जडेजा का लिमिटेड ओवर्स में प्रदर्शन का स्तर गिरता जा रहा है। खासकर टी20 फॉर्मेट में अब जडेजा में वो बात नजर नहीं आ रही, जो हुआ करती थी।

एक तरफ तो अक्षर पटेल टी20 फॉर्मेट के हिसाब से टीम में तेजी से अपनी जगह को पक्का करने में लगे हुए हैं, तो दूसरी तरफ रविंद्र जडेजा में गिरावट ने उन पर टी20 फॉर्मेट में एक खास कदम उठाने को मजबूर किया है। जडेजा ना तो बल्ले से और ना ही गेंद से टी20 फॉर्मेट में खास कमाल कर पा रहे हैं, ऐसे में उन्हें अब गौतम गंभीर शायद ही मौका देने के बारे में विचार करेंगे।

2. रोहित शर्मा

India T20I captain Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया के कप्तान और टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों मे से एक रोहित शर्मा का इस फॉर्मेट में एक अलग ही कद है। उन्हें अब इस फॉर्मेट में किसी को साबित कराने की जरूरत नहीं है, लेकिन रोहित शर्मा का टी20 करियर अब धीरे-धीरे ढलान पर जा रहा है। हिटमैन बड़े-बड़े हिट्स अभी भी लगा लेते हैं, लेकिन पहले जैसी बात नहीं रही है।

गौतम गंभीर के कोच बनने पर उनकी नजरें 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक ऊर्जावान टीम बनाने पर होगी। ऐसे में रोहित शर्मा का फिटनेस लेवल देखते हुए तो उन्हें वो अब टी20 फॉर्मेट में शायद ही बरकरार रख पाएंगे। रोहित शर्मा का आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में प्रदर्शन भी काफी खराब रहा था, तो साथ ही इस टी20 वर्ल्ड कप में भी वो पहले वाली बात नजर नहीं आ रही है।

1. विराट कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली में अभी भी दमखम बचा हुआ है। वो भारतीय क्रिकेट को पिछले 17 साल से संजोने में लगे हुए हैं, और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपना खास नाम किया है। किंग कोहली ने रनों का अंबार लगाया है इसी वजह से उन्हें रन मशीन भी कहते हैं। लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट से पत्ता कट जाएगा।

विराट कोहली की जगह पर सस्पेंस इसलिए है, क्योंकि उनका इस फॉर्मेट में कुछ खास स्ट्राइक रेट देखने को नहीं मिल रहा है। विराट कोहली बड़ी पारी जरूर खेलते हैं, लेकिन वो तेजी से रन नहीं बना पा रहे हैं। गंभीर यहां पर कुछ तेज तर्रार खिलाड़ियों को जगह देना चाहेंगे। जिससे वो विराट कोहली को टीम से हटाने में बिल्कुल भी देरी नहीं करने वाले हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement