Khel Now logo
HomeSportsChampions TrophyLive Score

क्रिकेट न्यूज

T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का पहला बैच पहुंचा न्यूयॉर्क, इस स्टार खिलाड़ी पर अब भी नहीं कोई अपडेट

Published at :May 27, 2024 at 2:55 PM
Modified at :May 27, 2024 at 2:56 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


Advertisement

भारत 1 जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वॉर्म-अप मैच खेलेगी।

भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच जो 25 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना हुआ था, आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) से पहले न्यूयॉर्क पहुंच गया है। बता दें अब से महज कुछ ही दिनों में टी20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में होना है।

कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और कुछ अन्य खिलाड़ी शनिवार देर शाम मुंबई से रवाना हुए। लेकिन सबसे ज्यादा नजरें जिस खिलाड़ी के ऊपर थी, वो पहले बैच के साथ रवाना हुए ही नहीं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की, जो टीम के साथ अभी तक जुड़े नहीं हैं।

वॉर्म-अप मैच मिस करेंगे विराट कोहली?

बता दें हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाहर होने के बाद अपने ब्रेक की अवधि बढ़ा दी है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कोहली 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भर सकते हैं। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले 1 जून को अपने एकमात्र अभ्यास मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। माना जा रहा है कि कोहली वॉर्म-अप मैच मिस कर सकते हैं।

T20 World Cup 2024 में 5 जून को होगा भारतीय टीम के सफर का आगाज

रोहित की अगुवाई वाली टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप 2024 अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मुकाबला यानी की भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को खेला जाएगा। फिर मेन इन ब्लू 12 जून को सह-मेजबान यूएसए से भिड़ेगा और लीग स्टेज के अंत में उनका सामना 15 जून को कनाडा से होगा।

BCCI ने शेयर किया ये खास संदेश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, ‘एक्स’ पर, भारतीय खिलाड़ियों के पहले बैच का वीडियो शेयर किया, जो आगामी आईसीसी इवेंट के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंच गए हैं। बता दें इस वीडियो में भारतीय खिलाड़ी न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से निकलकर टीम बस में चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, “टचडाउन न्यूयॉर्क! #टी20वर्ल्डकप के लिए #टीमइंडिया आ गई है।”

यहां देखें वीडियो:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement