Ishan Kishan और Shreyas Iyer को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किसने किया बाहर? जय शाह ने उठाया राज से पर्दा

ईशान और अय्यर को 2023-24 के लिए बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था।
शुक्रवार को मुंबई के बीसीसीआई कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान सचिव जय शाह ने ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के फैसले पर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों चर्चित खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला उनका नहीं बल्कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का था। उनका काम सिर्फ चयन समिति की बैठक बुलाना और वहाँ लिए गए फैसले पर अमल करना है।
बता दें कि, बीसीसीआई ने इस साल की शुरुआत में कई खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था, जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे चौंकाने वाले नाम शामिल थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते कई लोगों ने बीसीसीआई के उस कदम की आलोचना की थी। हालांकि, जय शाह ने बोर्ड के संविधान का हवाला देते हुए बताया कि इस फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
किसने लिया था Ishan Kishan और Shreyas Iyer को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने का फैसला?
जय शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा: “आप संविधान देख सकते हैं। मैं बस चयन समिति की बैठक बुलाता हूं। [ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने का] वह फैसला [मुख्य चयनकर्ता] अजीत अगरकर का था। जब इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला तो उन्हें बाहर रखने का फैसला अगरकर का ही था। मेरा काम बस उस पर अमल करने का है। हमें संजू सैमसन जैसा अच्छा खिलाड़ी मिल गया। कोई भी ऐसा नहीं है, जिसके बिना काम ना चले।”
गौरतलब हो कि, ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, आईपीएल 2024 से ठीक पहले वह झारखंड की ओर से एक घरेलू मैच खेलते हुए दिखे थे, लेकिन अन्य सभी मैचों से किनारा कर लिया था।
इसके अलावा, रणजी मैचों के दौरान श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के मुंबई कैम्प में हिस्सा ले रहे थे। हालांकि, जब उन पर ज्यादा दबाव बनाया गया तो वह मुंबई की ओर से सेमीफाइनल और फाइनल खेलने लौटे। हालांकि, इससे पहले ही अय्यर और ईशान को बीसीसीआई की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- GT vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 5, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- DC vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 4, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) तीसरे मैच के बाद, CSK vs MI
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- पांच अनकैप्ड बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज