Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ेंगे केएल राहुल! IPL 2025 से पहले ये पुरानी टीम बाहें फैला कर रही है इंतजार

Published at :July 21, 2024 at 3:12 PM
Modified at :July 21, 2024 at 3:12 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


केएल राहुल ने LSG के लिए IPL में 38 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 130.67 की स्ट्राइक रेट से 1,410 रन बनाए हैं।

बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निग काउंसिल 2025 के आईपीएल सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी है। जल्द ही फ्रेंचाइजी के सभी मालिकों के साथ एक बैठक की जाने वाली है, जिसमें खिलाड़ियों के रिटेंशन और पर्स लिमिट बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की जा सकती है। इसी बीच, एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल को रिलीज करने का विचार बना रही है।

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अपने पहले सीजन यानी 2022 से पहले केएल राहुल को ड्राफ्ट के जरिए 17 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। लगातार दो सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद पिछले सीजन वह अंतिम मैचों में खराब प्रर्दशन करने के चलते वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सके थे।

आईपीएल में LSG के लिए केएल राहुल का स्ट्राइक रेट रहा है बेहद खराब

2022 से आईपीएल में LSG के लिए ओपनिंग कर रहे केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब रहा है, जिसके चलते फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने की तैयारी में जुट गई है। राहुल ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन, 2023 में 12 मैचों में 113.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन और 2024 में 14 मैचों में 136.13 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए थे।

राहुल के खराब स्ट्राइक रेट के चलते LSG को कई मैचों में खराब शुरुआत मिली है, जिसके चलते उन्हें उन मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है। पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच में सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए थे, जिसे हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवरों में ही चेज कर लिया था। इसके बाद से ही केएल राहुल पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

केएल राहुल से नाखुश हैं LSG के मालिक संजीव गोयनका

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की एकतरफा हार के बाद से ही फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका; केएल राहुल से नाखुश हैं। उस मैच के बाद गोयनका को उनके ऊपर काफी गुस्सा करते हुए देखा गया था।

तभी से यह खबरें आ रही थी कि केएल राहुल को अगले सीजन रिलीज किया जा सकता है। हाल ही में गोयनका का एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एक टी20 टीम बनाना चाहते हैं। इस बयान से यह साफ समझा जा सकता है कि उनका इशारा केएल राहुल की तरफ था।

आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से रिलीज किए जा सकते हैं केएल राहुल

एक रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा हुआ है कि, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 से पहले अपने वर्तमान कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने पर विचार बना चुकी है। ऐसी स्थिति में केएल राहुल एक बार फिर से मेगा-ऑक्शन में नजर आएंगे और उन पर कोई भी फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है।

हालांकि, यह उम्मीद जताई जा सकती है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल 17 करोड़ से कम कीमत पर बिकेंगे। ऐसी स्थिति में यदि LSG चाहे तो RTM कार्ड का इस्तेमाल करके राहुल को उस कीमत पर दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है, जिस कीमत पर वह मेगा ऑक्शन में बिकेंगे।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का दामन थाम सकते हैं केएल राहुल

रिपोर्ट की मानें तो, LSG के लिए 38 मैच खेल चुके केएल राहुल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का दामन थाम सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो यह तीसरा सीजन होगा जब वह आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि, राहुल आईपीएल 2013 और 2016 में इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन 2017 में उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

बता दें कि, केएल राहुल ने अपना आईपीएल करियर आरसीबी की ओर से 2013 में शुरू किया था। वह इस टीम के लिए 19 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 417 रन बनाए हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2013 में 5 मैचों में 20 रन और 2016 में 14 मैचों में 397 रन बनाए थे।

हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का साथ छोड़ने के बाद केएल राहुल ने बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 2018 से लेकर 2024 तक सिर्फ 2023 के सीजन को छोड़कर सभी सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन 2018 के अलावा सभी सीजन में उनका स्ट्राइक रेट चिंता का विषय रहा।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement