WWE Premium Live Events (PPV) की लिस्ट WrestleMania 40 के बाद
रेसलमेनिया के बाद WWE फैंस का मजा दोगुना करेंगे ये बड़े पे-पर-व्यूस।
WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को रेसलिंग इतिहास में सबसे सफल और ऐतिहासिक पे-पर-व्यू (Premium Live Events) में से एक के रूप में याद किया जाएगा। यह इवेंट दो रातों यानी की 7 अप्रैल (रविवार) और 8 (सोमवार), 2024 को फिलाडेल्फिया, पेंसिलवेनिया में लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में आयोजित किया गया था।
बता दें इस साल के रेसलमेनिया में जो सबसे खास चीज रही वो ये है कि हमें कुल 6 नए चैंपियन मिले, जिसके चलते ये इवेंट और भी ज्यादा खास और यादगार बन गया। अब चूंकि रेसलमेनिया खत्म हो चुका है तो WWE अपने अगले इवेंट की तैयारियों में जुट गई है, तो चलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 40 के बाद होने वाले WWE के अगले पे-पर-व्यूस के ऊपर एक नजर डालते हैं।
बैकलैश फ्रांस 2024
बैकलैश 2024 WWE का अगला पे-पर-व्यू है, जो 4 मई, 2024 (शनिवार) को फ्रांस के ल्योन-डेसीन्स में LADLC एरिना में होगा। यह 19वां बैकलैश पे-पर-व्यू इवेंट है। हालांकि, यह फ्रांस में आयोजित होने वाला पहला पे-पर-व्यू इवेंट होगा, वहीं अमेरिका से बाहर आयोजित होने वाला तीसरा बैकलैश होगा। बता दें इस इवेंट का कॉन्सेप्ट WrestleMania XL के आधार पर ही होगा, इस वजह से इसे रेसलमेनिया बैकलैश के नाम से भी जाना जाता है। पिछले साल WWE ने सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में बैकलैश पे-पर-व्यू की मेजबानी की थी।
बैकलैश 2024 के बाद आयोजित होने वाले WWE इवेंट्स:
किंग और क्वीन ऑफ द रिंग 2024
फ्रांस में बैकलैश पे-पर-व्यू के बाद, WWE 25 मई, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में जेद्दा सुपरडोम में किंग और क्वीन ऑफ द रिंग की मेजबानी करेगा। बता दें ये किंग और क्वीन ऑफ द रिंग इवेंट का 12वां संस्करण होगा। वहीं सऊदी अरब में आयोजित होने वाला यह 11वां इवेंट होगा, जहां 23वां किंग ऑफ द रिंग और दूसरा क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
क्लैश एट द कैसल
सऊदी अरब में किंग एंड क्वीन ऑफ द रिंग पे-पर-व्यू के बाद, WWE 15 जून, 2024 को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में OVO हाइड्रो में क्लैश एट द कैसल 2024 की मेजबानी करेगा। स्कॉटलैंड में आयोजित होने वाला यह पहला पे-पर-व्यू है। पिछली बार क्लैश एट द कैसल अक्टूबर 2022 में वेल्स, यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया गया था।
मनी इन द बैंक 2024
क्लैश एट द कैसल 2024 के ठीक बाद, WWE 16 जुलाई, 2024 को टोरंटो, ओंटारियो, कनाडा के स्कॉटियाबैंक एरिना में मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है जब मनी इन द बैंक कनाडा में आयोजित किया जाएगा, वहीं दूसरी बार है जब इस इवेंट को संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर आयोजित किया गया है। पिछली बार मनी इन द बैंक 2023 इवेंट का आयोजन लंदन, यूनाइटेड किंगडम में किया गया था।
समरस्लैम 2024
मनी इन द बैंक 2024 के बाद, WWE 3 अगस्त 2024 को क्लीवलैंड ओहियो के क्लीवलैंड ब्राउन स्टेडियम में समरस्लैम 2024 की मेजबानी करेगा। रेसलमेनिया 40 के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित होने वाला यह पहला पे-पर-व्यू होगा। यह 37वां समरस्लैम इवेंट है, पिछले साल समरस्लैम 2023 का आयोजन डेट्रॉइट, मिशिगन में किया गया था।
बैश इन बर्लिन
समरस्लैम 2024 के बाद, WWE 31 अगस्त, 2024 को बर्लिन, जर्मनी के उबर एरिना में बैश इन बर्लिन की मेजबानी करेगा। यह पहली बार है जब WWE का कोई पे-पर-व्यू जर्मनी में आयोजित किया जाएगा, वहीं WWE पहली बार बैश इन बर्लिन पे-पर-व्यू का आयोजन करेगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात