Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पूरी लिस्ट, GT vs CSK मैच के बाद

Published at :May 11, 2024 at 6:00 AM
Modified at :May 11, 2024 at 6:00 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


Advertisement

इस जीत के साथ ही गुजरात की उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब भी बरकरार है।

आईपीएल (IPL 2024) का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (GT vs CSK) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें मेजबान गुजरात टाइटंस को 35 रनों से जीत हासिल हुई। बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने इस सीजन 12 मैचों में 5वीं जीत हासिल की है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को 12 मैचों में छठी बार हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन (51 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अहमदाबाद में खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में मेजबान गुजरात टाइटंस ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। उनकी ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 55 गेंदों 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रन बनाए। 232 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और उसे 35 रनों से हार झेलनी पड़ी।

IPL 2024: GT vs CSK मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट:

IPL 2024 Orange Cap leaderboard after match 59, GT vs CSK

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के बाद गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विराट कोहली 634 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ 541 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रैविस हेड 533 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 527 रनों के साथ चौथे स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन 471 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं।

IPL 2024: GT vs CSK मुकाबले के बाद पर्पल कैप लिस्ट:

IPL 2024 Purple Cap leaderboard after match 59, GT vs CSK

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 20 विकेटों के साथ पहले स्थान पर, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 18 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती 16 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर, चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 16 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 15 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement