IPL 2024: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पूरी लिस्ट, RR vs PBKS मैच के बाद

RR की हार के बाद KKR ने अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह पक्की कर ली है।
आईपीएल (IPL 2024) का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच (RR vs PBKS) गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स को 5 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान और ऑलराउंडर सैम करन (41 गेंदों पर 63* रन और 2/24) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, ने इस सीजन पंजाब किंग्स ने 13 मैचों में पांचवीं जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैचों में पांचवीं बार हार झेली है।
गुवाहाटी में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 144 रन बनाए, जिसमें रियान पराग ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 48 और रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंदों पर 28 रन बनाए। 145 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 18.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। उनकी ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों पर 63* रन और राइली रूसो ने 13 गेंदों पर 22 रन बनाए।
IPL 2024: RR vs PBKS मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट:

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 661 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ 583 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड 533 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग 531 रनों के साथ चौथे स्थान पर और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 527 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
IPL 2024: RR vs PBKS मुकाबले के बाद पर्पल कैप लिस्ट:

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 22 विकेटों के साथ पहले स्थान पर, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 20 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 18 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर, दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 17 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर और राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल 17 विकेटों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Champions Trophy 2025: IND vs BAN मैच कब, कहां और कैसे देखें?
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड