IPL 2024: RCB के लिए खुल गए हैं प्लेऑफ में पहुंचने के सभी दरवाजे, जानिए पूरा समीकरण

दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने काफी खराब शुरुआत की थी, जिसके चलते ऐसा लग रहा था कि वह इस सीजन प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली होगी। हालांकि, आरसीबी ने दूसरे हाफ में काफी शानदार प्रदर्शन किया और लगातार पांच मुकाबले जीतकर पूरी तरह से प्लेऑफ में जगह बनाने की रेस में वापस आ गई। फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण अब बहुत ही आसान हो गया है। इसीलिए, यहां हम आपको बताएंगे कि RCB के IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण क्या है?
गौरतलब हो कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 47 रनों से शानदार जीत हासिल की। आईपीएल के पहले हाफ तक नेगेटिव रन रेट के साथ चल रही आरसीबी का नेट रन रेट अब पॉजिटिव हो गया है और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से भी बेहतर हो चुका है। उनके लिए इस सीजन का उनका अंतिम लीग मुकाबला बेहद अहम होगा, जो उनके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता तय करने में मदद करेगा। आइए, अब हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर प्लेऑफ में पहुंचने का एक आसान सा समीकरण समझाते हैं।
क्या है RCB के IPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेंगलुरु में 47 रनों से शानदार जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बहुत ही आसान हो गया है। वर्तमान समय में वह 13 मैचों में 12 अंकों और +0.387 के नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। उन्हें अपना आखिरी लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना है, जो 13 मैचों में 14 अंकों और +0.528 के नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है।
यदि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें किसी भी हाल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18 रनों से या फिर 18.1 ओवरों में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा, लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने अगले दोनों मुकाबले में से कोई एक मुकाबला या फिर सनराइजर्स हैदराबाद को अपने दोनों मुकाबले हारने होंगे।
यदि ऊपर बताए गए समीकरण के अनुसार आगे के मैचों के परिणाम आते हैं तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद का दोनों मैच हारना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले दो मुकाबले क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैं। ये दोनों टीमें भी अपना अंतिम मुकाबला जीतकर अच्छी यादों के साथ सीजन समाप्त करना चाहेंगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट