तीन बड़े कारण क्यों WWE में The Judgement Day को अब टूट जाना चाहिए
(Courtesy : WWE)
रिया रिप्ली के ब्रेक पर जाने के बाद से द जजमेंट डे के अंदर आपसी फूट बढ़ती जा रही है।
द जजमेंट डे (The Judgement Day) पिछले करीब 2 साल से WWE के टॉप फैक्शंस में से एक बना हुआ है। कुछ समय पहले तक रिया रिप्ली (Rhea Ripley) इस ग्रुप की लीडर थीं, लेकिन वो अब चोट के कारण ब्रेक पर चली गई हैं। ऐसे में द जजमेंट डे के अंदर आपसी फूट की संभावनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे द जजमेंट डे को अब बिखर जाना चाहिए।
3. रिया रिप्ली को The Judgement Day की जरूरत नहीं है
रिया रिप्ली WWE से ब्रेक पर जाने से पहले द जजमेंट डे की सबसे फेमस मेंबर रहीं, लेकिन एक हील होते हुए भी क्राउड उन्हें अक्सर चीयर कर रहा होता है। जब पिछले साल लिव मॉर्गन ने बेबीफेस रहते हुए रिप्ली पर अटैक किया तब क्राउड बेबीफेस मॉर्गन को बू कर रहा था।
वहीं जब रिप्ली को चोट के कारण अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल त्यागना पड़ा तब लोग निराश हो गए थे और रिप्ली को ऐसा रिएक्शन मिला जैसे वो कंपनी की टॉप बेबीफेस रेसलर हों। असल में उन्हें नेचुरल रिएक्शन मिल रहा है और आगे बढ़ने के लिए उन्हें किसी फैक्शन की जरूरत नहीं है। ऐसे में जब भी रिप्ली वापसी करें तब उन्हें एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर दिखाना सही रहेगा।
2. डेमियन प्रीस्ट को अपने साथियों का दखल अच्छा नहीं लगता
डेमियन प्रीस्ट को अपने साथियों से उस समय से दिक्कतें हैं जब फिन बैलर कई बार उनकी सैथ रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में हार का कारण बने थे। इन दिनों चाहे प्रीस्ट खुद को लीडर बताते हों, लेकिन फैक्शन के अन्य मेंबर्स का चेहरे का हाव-भाव कुछ और ही बयां कर रहा होता है। हाल ही में जब कार्लिटो, जजमेंट डे के अंदर आने की कोशिश कर रहे थे तब प्रीस्ट को उनका ग्रुप में आना पसंद नहीं था।
प्रीस्ट जबसे चैंपियन बने हैं तबसे उनके चेहरे पर एक अलग सा अहंकार है और जब भी किसी ने उनके मामलों में दखल देने का प्रयास किया है तब-तब प्रीस्ट के चेहरे पर गुस्सा देखा गया है। प्रीस्ट अकेले दम पर आगे बढ़ना चाहते हैं और उन्हें दूसरों की मदद पर निर्भर रहना पसंद नहीं है। ये संकेत हैं कि द जजमेंट डे का भविष्य ज्यादा दिनों तक सुरक्षित नहीं रहने वाला।
1. अन्य फैक्शंस को छाप छोड़ने का मौका मिलना चाहिए
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन अलग-अलग अंदाज में आगे बढ़ी है, लेकिन द जजमेंट डे लगभग एक ही लय में आगे बढ़ता रहा है। पहले भी टीम के मेंबर्स अपनी दूरियों को किनारे करते रहे हैं, लेकिन अब दोबारा उनकी दूरियां बढ़ने लगी हैं। इस ग्रुप के टूटने से द फाइनल टेस्टामेंट समेत कई अन्य ग्रुप्स को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकेगा।
कैरियन क्रॉस को बड़े पुश की सख्त जरूरत है और उनका ग्रुप Raw में टॉप हील फैक्शन बन पाता है तो जरूर क्रॉस के अलावा द फाइनल टेस्टामेंट के ऑथर्स ऑफ पेन भी खुद को बड़े हील रेसलर्स के रूप में स्थापित कर पाएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- UP vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 26, PKL 11
- GUJ vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 25, PKL 11
- PKL 11: यू मुम्बा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैंने ही परदीप नरवाल को बाहर बैठाया, बेंगलुरु बुल्स के कोच ने पहली जीत के बाद किया बड़ा खुलासा
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 24 तक
- हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive