हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने साधा राम मेहर सिंह पर निशाना, शादलू विवाद पर कही बड़ी बात: PKL 11 Exclusive
मनप्रीत सिंह ने गुजरात जायंट्स के हेड कोच पर पलटवार किया है।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में अभी तक कई सारे बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में हरियाणा की टीम सातवें पायदान पर है।
हरियाणा स्टीलर्स ने ऑक्शन के दौरान दो करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर मोहम्मदरेजा शादलू को खरीदा था। इसका फायदा हरियाणा स्टीलर्स की टीम को मिल रहा है। जिस तरह से पिछले मैच में सुपर रेड करके शादलू ने मैच का पासा पलटा था, उसे देखते हुए इस सीजन वो हरियाणा के सबसे बड़े मैच विनर्स खिलाड़ियों में से एक हैं।
राम मेहर सिंह ने हमारा पर्स खराब करने की कोशिश की थी
मोहम्मदरेजा शादलू को खरीदने के लिए ऑक्शन के दौरान गुजरात जायंट्स ने भी काफी कोशिश की थी। हालांकि बाद में वो पीछे हट गए थे और हरियाणा की टीम ने बाजी मारी थी। इसके बाद गुजरात जायंट्स के हेड कोच राम मेहर सिंह का बयान आया था कि गुजरात का पर्स खराब करने के लिए हरियाणा ने शादलू के लिए इतनी महंगी बोली लगाई। इस पर हरियाणा स्टीलर्स के हेड कोच मनप्रीत सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने खेल नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा स्टीलर्स ने नहीं बल्कि गुजरात जायंट्स ने उनका पर्स खराब करने की कोशिश की थी।
मनप्रीत सिंह ने कहा “हम इसी सोच के साथ ऑक्शन में गए थे कि 2 करोड़ 10 लाख या 2 करोड़ 7 लाख तक ही हमें शादलू मिलेंगे। तो हमने किसी का पर्स खराब नहीं किया, बल्कि लोगों ने हमारा पर्स खराब किया, ये आप कह सकते हैं। अगर आपको शादलू को खरीदना ही था तो 2 करोड़ 7 लाख पर जाकर रुक क्यों गए थे। इतनी तो समझ आपमें होनी चाहिए कि हरियाणा की टीम 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा नहीं दे सकती थी, क्योंकि उनकी टीम नहीं बनती।
गुजरात के पास तो पैसा काफी था, इसलिए वो और बड़ी रकम लगा सकते थे। अगर आपको हमारे पैसे खराब नहीं करने थे तो 2 करोड़ 10 लाख तक जाना चाहिए था। इसी वजह से आप यह कहकर नहीं बच सकते। हरियाणा की टीम पूरी तैयारी के साथ आई थी कि मोहम्मदरेजा शादलू को लेना है।”
यहां देखें पूरा इंटरव्यू:
“लेफ्ट कॉर्नर मजबूत करने के लिए हमने मोहम्मदरेजा शादलू को लिया”
मनप्रीत सिंह के मुताबिक पीकेएल के 10वें सीजन में पुनेरी पलटन से फाइनल हारने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि उनका लेफ्ट कॉर्नर थोड़ा वीक है। उन्होंने इसी वजह से शादलू को खरीदने की कोशिश की थी।
मनप्रीत सिंह ने आगे कहा “हर एक शख्स की अपनी-अपनी एक अलग सोच होती है। हालांकि हमारी पूरी मैनेजमेंट, टीम की यही कोशिश थी कि हमें किसी भी हालत में मोहम्मदरेजा शादलू चाहिए। जब हम पुनेरी पलटन से पीकेएल-10 का फाइनल मुकाबला हारे थे, तो उस वक्त मुझे लगा था कि हमारा लेफ्ट कॉर्नर थोड़ा वीक है। इसी वजह से हम मैच हार गए। मोहित नांदल, जयदीप दहिया और राहुल सेतपाल तो अच्छा कर रहे थे और रेडर्स भी हमारे पास अच्छे थे लेकिन लेफ्ट कॉर्नर कमजोर था।”
“हमें नहीं पता था कि मोहित नांदल बाहर हो जाएंगे”
हरियाणा स्टीलर्स को सीजन के आगाज से पहले बड़ा झटका तब लगा जब मोहित नांदल डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से सीजन से बाहर हो गए। इसको लेकर भी कोच मनप्रीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा “हमें ऑक्शन से पहले पता था कि इस तरह की दिक्कतें आई हैं। हालांकि यह क्लियर नहीं था कि वो सीजन से बाहर हो जाएंगे क्योंकि उसके ऊपर भी आप कोर्ट में जा सकते हैं, फेडरेशन से बात कर सकते हैं। ऑक्शन से पहले चीजें क्लियर नहीं थीं। सबकुछ ऑक्शन के बाद ही क्लियर हुआ है।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- BLR vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 68, PKL 11
- BEN vs TEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 67, PKL 11
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11: असलम इनामदार के नहीं होने का पड़ रहा असर, पुनेरी पलटन के कोच ने खराब प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक