Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SL vs BAN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 15, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 7, 2024 at 11:46 PM
Modified at :June 7, 2024 at 11:46 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


SL vs BAN मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 15वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच 08 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम खेला जाएगा। ग्रुप डी में शामिल श्रीलंका इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा और बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। यदि आप SL vs BAN मुकाबले में Dream 11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

SL vs BAN: मैच डिटेल्स

मैच: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 15वां मैच

मैच की तारीख: 08 जून 2024 (शनिवार)

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से

स्थान: ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास

SL vs BAN पिच रिपोर्ट

यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद आसान है, क्योंकि यहाँ पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि, नई गेंद थोड़ी हिलेगी, लेकिन बहुत ज़्यादा मूवमेंट नहीं होगी। इस मैदान पर एक तरफ़ छोटी बाउंड्री है, जिससे बल्लेबाज़ों को रोकना मुश्किल हो जाता है।

SL vs BAN फैंटेसी टिप्स

श्रीलंका की ओर से कप्तान वानिंदु हसरंगा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और दसुन शनाका किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में मथीशा पथिराना, एंजेलो मैथ्यूज और चरिथ असलंका जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंतो, लिटन दास, सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप तौहीद हृदोय, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी Dream11 टीम में रख सकते हैं।

SL vs BAN: संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शन्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

SL vs BAN मैच की Dream11 (Team 1):

SL vs BAN T20WC 2024 Dream11 Team 1
SL vs BAN T20WC 2024 Dream11 Team 1

विकेटकीपर – Kusal Mendis, Sadeera Samarawickrama

बल्लेबाज – Mahmudullah, Pathum Nissanka

ऑलराउंडर – Angelo Matthews, Shakib Al Hasan, Dasun Shanaka, Soumya Sarkar, Mehedi Hasan, Wanindu Hasaranga

गेंदबाज – Mustafizur Rahman

कप्तान की पहली पसंद: Shakib Al Hasan || कप्तान की दूसरी पसंद: Mehedi Hasan

उप-कप्तान पहली पसंद: Wanindu Hasaranga || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Dasun Shanaka

SL vs BAN मैच की Dream11 (Team 2):

SL vs BAN T20WC 2024 Dream11 Team 2
SL vs BAN T20WC 2024 Dream11 Team 2

विकेटकीपर – Kusal Mendis, Litton Das

बल्लेबाज – Mahmudullah, Pathum Nissanka

ऑलराउंडर – Angelo Matthews, Shakib Al Hasan, Dasun Shanaka, Mehedi Hasan, Wanindu Hasaranga

गेंदबाज – Matheesha Pathirana, Shoriful Islam

कप्तान की पहली पसंद: Angelo Matthews || कप्तान की दूसरी पसंद: Kusal Mendis

उप-कप्तान पहली पसंद: Mehedi Hasan || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Litton Das

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement