SL vs NED Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 38, ICC T20 World Cup 2024
SL vs NED के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 38वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स (SL vs NED) के बीच 17 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्थित डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रुप D में शामिल श्रीलंका और नीदरलैंड्स इस टूर्नामेंट में अपना चौथा एवं अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलने जा रही हैं।
यदि आप SL vs NED मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।
SL vs NED: मैच डिटेल्स
मैच: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 38वां मैच
मैच की तारीख: 17 जून 2024 (सोमवार)
समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से
स्थान: डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रॉस आइलेट, सेंट लूसिया
SL vs NED पिच रिपोर्ट
बल्लेबाजों के अनुकूल पिचों के लिए मशहूर डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर आमतौर पर हाई-स्कोरिंग मैच होते हैं, जहां 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 162 रहा है। यह पिच स्पिन गेंदबाजों को भी कुछ मदद करती है, लेकिन तेज गेंदबाजों को यहां कम फायदा मिलता है। हालांकि, इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहती है, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले में भी देखा गया था।
SL vs NED फैंटेसी टिप्स
श्रीलंका की ओर से कप्तान वानिंदु हसरंगा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और दसुन शनाका किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में मथीशा पथिराना, एंजेलो मैथ्यूज और चरिथ असलंका जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
दूसरी ओर नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स, बैस डी लीड, लोगन वान बीक और साइब्रांड एंगलब्रेक्ट किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी फैंटेसी टीम में मैक्स ओ’डॉउड, माइकल लेविट और पॉल वान मीकेरन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
SL vs NED: संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), महीश थीक्षना, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
नीदरलैंड्स संभावित प्लेइंग 11: मैक्स ओ’डॉउड, माइकल लेविट, बैस डी लीड, तेजा निदामनुरू, लोगन वान बीक, वेस्ले बार्रेसी, साकिब जुल्फिकार, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान एवं विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगलब्रेक्ट, पॉल वान मीकेरन।
SL vs NED मैच की Dream11 (Team 1):
विकेटकीपर – Kusal Mendis, Scott Edwards
बल्लेबाज –Max O’Dowd, Charith Asalanka, Pathum Nissanka
ऑलराउंडर – Sybrand Engelbrecht, Logan Van Beek, Wanindu Hasaranga
गेंदबाज – Bas De Leede, Paul Van Meekeren, Nuwan Thusara
कप्तान की पहली पसंद: Wanindu Hasaranga|| कप्तान की दूसरी पसंद: Bas De Leede
उप-कप्तान पहली पसंद: Nuwan Thusara || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Logan Van Beek
SL vs NED मैच की Dream11 (Team 2):
विकेटकीपर – Kusal Mendis
बल्लेबाज –Max O’Dowd, Charith Asalanka, Pathum Nissanka
ऑलराउंडर – Sybrand Engelbrecht, Logan Van Beek, Wanindu Hasaranga
गेंदबाज – Paul Van Meekeren, Nuwan Thusara, Matheesha Pathirana
कप्तान की पहली पसंद: Charith Asalanka || कप्तान की दूसरी पसंद: Pathum Nissanka
उप-कप्तान पहली पसंद: Matheesha Pathirana || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Kusal Mendis
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार