T20 World Cup के पांच सबसे बड़े विवाद

टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में ही एक बड़ा विवाद हुआ था।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से लेकर 2022 तक इसके आठ संस्करण खेले जा चुके हैं, जबकि नौंवा संस्करण इस साल यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 17 सालों के इतिहास में कई सारे बड़े-बड़े विवाद हुए हैं, जिससे क्रिकेट जगत में तहलका मच गया था।
वैसे तो क्रिकेट को एक जेंटलमैन गेम माना जाता है, लेकिन इसमें तरह-तरह के विवाद हुए हैं, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भी विवादों से अछूता नहीं रहा है, यहां पर भी कई बड़े-बड़े विवाद हुए हैं, जिसमें से कुछ चर्चित विवादों के बारे में आप सबने जरूर पढ़ा या देखा होगा। यहां हम आपको टी20 वर्ल्ड कप के 5 सबसे चर्चित विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था।
5. शाकिब अल हसन का आउट बना विवाद
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन अंपायर से भिड़ गए थे। बांग्लादेश की बल्लेबाजी पारी के 11वें ओवर में एक गेंद शाकिब के पैड पर जाकर लगी, जिस पर पाकिस्तान टीम ने आउट की अपील की और अम्पायर ने आउट भी दे दिया।
बल्लेबाज ने रिव्यू लिया और उसमें साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद पहले शाकिब के बैट पर लगी है और तब पैड पर लगी है, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। इस पर शाकिब गुस्सा हो गए और अम्पायर से लंबी बहस की, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला अंतिम होने के चलते वह पूरे गुस्से में बाहर चले गए।
4. डेविड वॉर्नर का कंट्रोवर्सियल शॉट
टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के एक शॉट ने विवाद खड़ा कर दिया था। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर मोहम्मद हफीज गेंदबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी करते हुए गेंद उनके हाथ से छूट गई और दो टप्पे खाए।
वॉर्नर ने इस लूज डिलीवरी को देखकर उस गेंद को छक्का मार दिया। नियम के अनुसार, अंपायर ने इस डिलीवरी नो बॉल करार दे दिया। इस कंट्रोवर्सियल शॉट को देखकर कई लोगों ने वॉर्नर की खेल भावना पर सवाल उठाए थे और कहा था कि गलती से फेंकी गई डिलीवरी पर उन्हें गेंद को नहीं मारना चाहिए था।
3. क्विंटन डिकॉक ने नहीं मानी बात
टी20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण साल 2021 में ओमान और यूएई की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन बाद में यह पता चला था कि वह उस मैच में ‘ब्लैक लिव्स मैटर’ के समर्थन के लिए घुटनों पर बैठकर विरोध जताने को तैयार नहीं थे। हालांकि, बाद में इस मुद्दे को सुलझा दिया गया और डी कॉक ऐसा करने के लिए तैयार हो गए।
2. बीच टूर्नामेंट से घर लौटे एंड्रू सायमंड्स
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में खेला गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स को बीच टूर्नामेंट से वापस घर बुला लिया था। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट जगत में तहलका मच गया था। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया था कि सायमंड्स ने बीते 24 घंटे में कई बार टीम के नियमों को तोड़ा जिसमें शराब पीने से संबंधित नियम भी शामिल थे।
1. युवराज सिंह और एंड्रू फ्लिंटॉफ की भिड़ंत
टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण यानी 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और युवराज सिंह और एमएस धोनी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान युवराज ने इंग्लिश खिलाड़ी एंड्रू फ्लिंटॉफ को कुछ कह दिया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर बहस हुई।
इसके बाद भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज काफी गुस्से में आ गए थे और उन्होंने अपना सारा गुस्सा अगले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाला। उन्होंने ब्रॉड के एक ओवर की लगातार छह गेंदों पर छह छक्के मारे। इसके बाद उन्होंने फ्लिंटॉफ की तरफ भी देखा।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सभी आठ टीमों की अपडेटेड स्क्वॉड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से चोट के कारण बाहर हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज