तीन टीमें जिनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 से एलिमिनेशन ने सबको चौंकाया
खराब प्रदर्शन के चलते इन टीमों का टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 की रेस से पत्ता कट गया है।
वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का रोमांच अपने चरम पर है। इस टूर्नामेंट का कारवां अब धीरे-धीरे सुपर-8 राउंड की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस मेगा इवेंट के अगले राउंड के लिए लगभग टीमें फिक्स हो गई हैं, लेकिन कुछ बड़ी और हॉट फेवरेट टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में जगह बनाने से चूक गई।
वो 3 टीमें जिनके बाहर होने से हर कोई हुआ हैरान
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही फेवरेट टीमों में शुमार कुछ ऐसी टीमें रही हैं, जिन्हें पहले ही राउंड में बाहर होने पड़ा है। 20 टीमों के इस टूर्नामेंट में कुछ छोटी टीमों का एलिमिनेशन तो तय था, लेकिन कुछ ऐसी टीमें एलिमिनेट हो गई जिससे पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हैरान दिख रहा है। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस वर्ल्ड कप के 3 सबसे चौंकानें वाले एलिमिनेशन के बारे में।
पाकिस्तान
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लचर प्रदर्शन रहा था। इसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वर्ल्ड कप से पहले बाबर आजम को इस उम्मीद से कप्तानी दी कि वो इस बार टीम का भला करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के राउंड से बाहर हो गई। पाकिस्तान भले ही 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी है, लेकिन इस बार टीम में किसी भी तरह चैंपियन या दावेदार वाली बात ही नजर नहीं आई।
2022 में खेले गए पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ग्रीन आर्मी ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस बार तो उनका सफर दूसरे राउंड में भी नहीं पहुंच सका। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में यूएसए जैसी मामूली टीम ने सुपर ओवर में हराकर सबसे बड़ा उलटफेर का शिकार बना दिया। इसके बाद पाकिस्तान को भारत से भी 6 रन की रोमांचक हार मिली।
इस मैच में एक वक्त तो पाकिस्तान जीत की राह पर था, जहां उन्हें 48 गेंद में 48 रन बनाने थे और हाथ में 8 विकेट थे, लेकिन वहां भी वो जीता बाजी हार गया। अब बाबर की सेना ने कनाडा को हराकर वापसी तो की, लेकिन यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश से धुला और उनके अरमान भी पानी-पानी हो गए। क्योंकि यूएसए ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया।
न्यूजीलैंड
वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले करीब 2 दशक से ब्लैक कैप्स यानी न्यूजीलैंड की टीम काफी खतरनाक रही है। कीवी टीम ने खासकर आईसीसी के इवेंट्स में अपना जबरदस्त लोहा मनवाया है। भले ही न्यूजीलैंड को इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप का कोई टाइटल हाथ नहीं लगा, लेकिन इस टीम ने अधिकतर अपने आपको टॉप-4 में पहुंचाया। इस बार केन विलियम्सन की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई, जो इस वर्ल्ड कप का सबसे चौंकानें वाला नतीजा है। क्योंकि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि न्यूजीलैंड जैसी टीम पहले ही राउंड में बाहर हो जाएगी।
न्यूजीलैंड के लिए बाहर होने का संकेत तो उनके पहले मैच में मिली करारी हार के बाद ही लग गया था, जहां उन्हें अफगानिस्तान ने 84 रन से हरा दिया। इसके बाद कीवी टीम के लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया। दूसरे मैच में वो कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज से भी मात खा गए। इस मैच में 13 रन से मिली हार के बाद कीवी टीम के लिए अफगानिस्तान की हार जरूरी थी, लेकिन जैसे ही अफगान टीम ने पापुआ न्यू गिनी को हराया, तो न्यूजीलैंड का पत्ता साफ हो गया।
श्रीलंका
टी20 वर्ल्ड कप के 2014 में खेले गए टूर्नामेंट की चैंपियन टीम श्रीलंका का प्रदर्शन इस बार के वर्ल्ड कप में बहुत ही निराशाजनक रहा। वैसे तो 2014-15 के बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट का डाउन फॉल शुरू हो गया, लेकिन इस टीम ने अपने खेल से पिछले कुछ समय से फिर से दिखाया था कि वो बड़ी टीमों को टक्कर देने और हराने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वो सुपर-8 में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
कुछ ही साल पहले क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के एशिया कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका की टीम का हाल इस वर्ल्ड कप में काफी खराब रहा। वानिन्दु हसरंगा की कप्तानी में खेल रही लंकाई टीम को अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद श्रीलंका को अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश ने भी 2 विकेट से हराकर उनका पत्ता लगभग साफ कर दिया। नेपाल के खिलाफ मैच बारिश की वजह से वॉशआउट होने के साथ ही श्रीलंका की टीम इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात