Virat Kohli के वॉर्म अप मैच खेलने पर आया बड़ा अपडेट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस दिन करेंगे भारतीय टीम को जॉइन

विराट कोहली टीम इंडिया के साथ यूएसए के लिए रवाना नहीं हुए हैं।
बल्ले से आईपीएल 2024 का सफल सीजन समाप्त करने के बाद भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मिनी ब्रेक पर चले गए हैं। हाल ही में इस बात की जानकारी मिली थी कि कोहली भारतीय टीम के खिलाड़ियों और पहले ग्रुप के साथ यूएसए नहीं गए हैं, लेकिन अब उनको लेकर एक रिपोर्ट में बड़ी अपडेट सामने आई है।
गौरतलब हो कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का पहला ग्रुप शनिवार को और दूसरा ग्रुप सोमवार को यूएसए के लिए रवाना हो चुका है। इस ग्रुप के साथ हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और विराट कोहली रवाना नहीं हुए हैं। हालांकि, सैमसन ने पहले ही बता दिया था कि वह आईपीएल के बाद निजी कारणों से दुबई जाएंगे और फिर यूएसए में टीम के साथ जुड़ेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं Virat Kohli
भारतीय टीम को अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत 05 मई से आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करना है। इससे पहले भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 01 जून को एक वार्मअप मैच खेलना है। रविवार को यह खबर आई थी कि, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी इस वार्मअप मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे, लेकिन अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, विराट कोहली को लेकर मंगलवार को आई एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अनुभवी बल्लेबाज 01 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वार्मअप मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे और उस मुकाबले में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
ये भारतीय खिलाड़ी पहले से ही पहुंच चुके हैं यूएसए
आईपीएल 2024 के फाइनल से एक दिन पहले शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा के साथ खिलाड़ियों का पहला ग्रुप रवाना हुआ। इसमें सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ट्रैवलिंग रिजर्व शुभमन गिल का नाम शामिल था। यह भी खबर आ रही है कि नेट बॉलर के रूप में खलील अहमद को भी टीम के साथ जाने का मौका मिला है।
आईपीएल 2024 का फाइनल समाप्त होने के बाद दूसरा ग्रुप यूएसए के लिए रवाना हुआ, जिसमें संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और ट्रैवलिंग रिजर्व आवेश खान और रिंकू सिंह का नाम शामिल था। हालांकि, निजी कारणों से सैमसन बाद में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 01 जून को खेले जाने वाले वॉर्मअप मैच से पहले टीम से जुड़ सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DC vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 4, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) तीसरे मैच के बाद, CSK vs MI
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025