AEW में CM Punk की लड़ाई का पूरा मामला आया सामने, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपको होश
इस लड़ाई के बाद ही CM Punk ने AEW छोड़कर WWE का रूख किया था।
सीएम पंक (CM Punk) ने साल 2021 में AEW में डेब्यू किया था और अगले करीब 2 साल तक टोनी खान की कंपनी में काम किया, लेकिन इस दौरान लगातार विवादों में घिरे रहे। साल 2023 में साथी रेसलर जैक पैरी के साथ हुए एक विवाद के बाद AEW ने सितंबर 2023 में पंक का कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेट कर दिया था।
यंग बक्स (मैट जैक्सन और निक जैक्सन) ने इस विवाद पर से पर्दा उठाया था और बाद में Fightful ने भी स्पष्ट किया था कि यंग बक्स द्वारा कही गई बात सच थीं। काफी लोगों का मानना था कि द यंग बक्स द्वारा दिया गया बयान उनकी FTR के साथ स्टोरीलाइन को बिल्ड करने का एक तरीका था क्योंकि उनकी AEW Dynasty में भिड़ंत होने वाली थी।
द यंग बक्स ने क्या कहा था?
AEW All In 2023 में द यंग बक्स और FTR का मैच लड़ा गया, जो सीएम पंक और जैक पैरी के बैकस्टेज ब्रॉल के बाद हुआ था। उसके बाद मैट और निक जैक्सन ने उन परिस्थितियों के बारे में बताया, जिनके कारण ब्रॉल हुआ था।
द यंग बक्स ने सीएम पंक को ‘एक अन्य व्यक्ति’ की संज्ञा दी, जो FTR के अच्छे दोस्त हैं। जैक्सन ब्रदर्स के अनुसार इस मामले में जैक पैरी को दूसरों की गलती के कारण दोषी ठहराया जा रहा है और उनके अनुसार इस पूरे विवाद की जड़ शायद FTR हो सकते हैं।
वायरल वीडियो में क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कोई ऑडियो तो नहीं है, लेकिन बैकस्टेज का वीडियो साफ नजर आ रहा है। बैकस्टेज कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं, जिनमें से जैक पैरी भी एक हैं। तभी सीएम पंक की एंट्री होती है, जो कुछ सेकेंड तक पैरी से बात करते हैं, लेकिन तभी पंक, पैरी को धक्का देकर उनपर चोकहोल्ड लगा लेते हैं।
तभी एक तरफ क्रिस हीरो और जैरी लिन, सीएम पंक को रोक कर रखते हैं, वहीं समोआ जो ने जैक पैरी को रोका हुआ है। इस लड़ाई के बीच मॉनिटर्स को जमीन पर पटकने की आवाज साफ सुनाई दे रही है। पंक को चिल्लाते हुए सुना जा सकता है, लेकिन तभी पंक के जाते ही वीडियो समाप्त हो जाता है। हाल ही में एरियल हेल्वानी को दिए इंटरव्यू में सीएम पंक ने इस विवाद में अपना पक्ष सामने रखा था। इस इंटरव्यू में पंक द्वारा कहे गए शब्द काफी हद तक वीडियो में हो रही चीजों को स्पष्ट कर रहे थे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात