khelNowLogo
Login
क्रिकेट न्यूज

IND vs AUS: ये चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए नजरअंदाज, चयनकर्ताओं पर उठे सवाल

Subhajit ChakrabortySubhajit Chakraborty
November 21 2023
IND vs AUS: ये चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए नजरअंदाज, चयनकर्ताओं पर उठे सवाल

श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के समाप्त होने के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, इस सीरीज की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। बता दें इस सीरीज के लिए सोमवार, 20 नवंबर को भारतीय टीम का ऐलान किया गया और सूर्यकुमार यादव को टीम का नेतृत्व सौंपा गया। हालांकि, चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम पहले तीन मैचों के लिए चुनी है, आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर भी टीम के साथ बतौर उपकप्तान जुड़ेंगे।

लेकिन यहां हम उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कई खिलाड़ियों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए उन्हें मौका नहीं दिया। तो चलिए हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

IND vs AUS टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका:

संजू सैमसन

Sanju Samson
Sanju Samson ( Image Source: Getty Images)

संजू सैमसन का सिलेक्शन हर एक क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा सवाल बन गया है। दरअसल, भारत के इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। संजू सैमसन को आखिरी बार अगस्त में हुए आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। लेकिन इसके बाद से हुए एशिया कप 2023, 19वें एशियन गेम्स और विश्व कप 2023 के लिए उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है।

बता दें उनकी जगह पर स्क्वाड में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और जितेश शर्मा को मौका मिला है। संजू का लगातार ऐसे टीम से ड्रॉप होना किसी को भी समझ नहीं आ रहा है।

अभिषेक शर्मा

abhishek sharma

पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और शानदार स्पिनर अभिषेक शर्मा को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वॉड में मौका नहीं मिला है। इस समय भारतीय टीम को अभिषेक जैसे बढ़िया ऑलराउंडर की जरूरत है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें हाल ही में इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया था। अभिषेक ने दो शतकों की मदद से  485 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का था।

भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले एक साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हाल ही में मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए। इसके बाद हर किसी को लगा की भारतीय टीम में अब उनकी वापसी निश्चित है। लेकिन चयनकर्ताओं ने उनकी जगह अब युवा तेज गेंदबाजों की तरफ देखना शुरु कर दिया है। इसलिए इस समय कयास ये लगाए जा रहे हैं की शायद ही भुवी को आगे भारतीय टीम में मौका मिले।

युजवेंद्र चहल

"I'm used to it now," Yuzvendra Chahal breaks his silence on losing World Cup spot to Kuldeep Yadav, Ravi Ashwin

युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं। हालांकि, बढ़िया आंकड़ो के बावजूद उन्हें टीम में लगातार शामिल नहीं किया जा रहा है। बता दें इससे पहले एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप की टीम में भी चहल को मौका नहीं मिला था। वनडे विश्व कप से ठीक पहले स्टइंडीज दौरे पर उन्होंने टी20 में कमाल की बॉलिंग की थी, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनकी इकोनॉमी 6 से कम की थी। लेकिन इसके बाद भी चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज करते हुए उनकी जगह लेग स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को मौका दिया है।

युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में एक स्पिनर के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। लेकिन अजीत अगरकर के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद से चहल को टीम इंडिया के लिए कुछ खास खेलने का मौका नहीं मिला है। इसलिए अब हर किसी को लग रहा है की चहल का सिलेक्शन न होने के पीछे उनका प्रदर्शन है या फिर वजह कुछ और ही है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.