World Cup 2023 Award: गौल्डन बैट-बॉल से लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तक, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

World Cup 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर अपना छठा खिताब जीता।
जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलते हैं, तब उन पर हावी होना कभी आसान नहीं होता। टीम इंडिया को एक बार फिर आईसीसी फाइनल में और एक ही साल में दो बार ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार का स्वाद चखना पड़ा है। जून 2023 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद अब भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
ट्रेविस हेड एक बार फिर हीरो बनकर सामने आए और महज छह महीने में कंगारुओं को दूसरा आईसीसी खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई। भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विश्व कप खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रेविस हेड ने 120 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 241 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
World Cup 2023 के कुछ बड़े रिकॉर्ड:
ट्रेविस हेड को फाइनल में शानदार शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और विराट कोहली को पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
कोहली ने 11 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 765 रन बनाकर यह पुरस्कार अपने नाम किया। इस दौरान उनका औसत 95.62 और स्ट्राइक रेट 90.31 रहा, वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 का रहा। इसके अलावा विराट ने इस विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 1 विकेट भी लिया।
World Cup 2023 प्राइज मनी
बता दें वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) और उपविजेता भारत को 20 लाख डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि के तौर पर प्रदान की गई। इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका हर एक को 8 लाख डॉलर (6.5 करोड़ रुपये) की राशि दी गई। वहीं लीग स्टेज की बाकी बची हुई 6 टीमों में से हर एक को 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) दिए गए।
World Cup 2023 Awards: जानें किसने जीता कौन सा अवॉर्ड
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - विराट कोहली (765 रन, 1 विकेट)
प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) - ट्रेविस हेड (137 रन)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (गोल्डन बैट) - विराट कोहली (11 पारियों में 765 रन)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट (गोल्डन बॉल) - मोहम्मद शमी (24 विकेट)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक - क्विंटन डी कॉक (4 शतक)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक - विराट कोहली (6 अर्धशतक)
टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के - रोहित शर्मा (31 छक्के)
टूर्नामेंट में सर्वोच्च निजी स्कोर - ग्लेन मैक्सवेल (201 रन*)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच - डेरिल मिशेल (11 कैच)
टूर्नामेंट में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े - मोहम्मद शमी ( न्यूजीलैंड के खिलाफ 57/7)
टूर्नामेंट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार - क्विंटन डी कॉक (20)
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)