पीकेएल में कोरोना विस्फोट, तीन टीमों के 15 से ज्यादा खिलाड़ी हुए संक्रमित
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
दो टीमों के मैच रीशिड्यूल कर दिए गए हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में कोरोना का प्रकोप अब गहरा चुका है। खेल नाओ इस बात की पुष्टि कर रहा है कि लीग में 15 से अधिक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खेल नाओ ने पहले ही आपको यह बताया था कि पटना पाइरेट्स और गुजरात जायंट्स के कुछ मैच कोरोना मामले सामने आने के बाद रीशिड्यूल किए गए थे। अब यह खबरें सामने आई हैं कि जयपुर पिंक पैंथर्स में भी कोरोना के मामले पाए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, "पीकेएल 8 में अब तक तीन टीमें कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इसमें से ज्यादातर मामले पटना और गुजरात जायंट्स में आए हैं वहीं कुछ जयपुर पिंक पैंथर्स में भी कुछ मामले सामने आए हैं। अब ऐसा लग रहा है कि लीग के आयोजकों को जयपुर के मैचों को भी रिशिड्यूल करना होगा।"
पटना पाइरेट्स की टीम पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यह टीम 25 जनवरी को होना वाले अपना मुकाबला नहीं खेलेगी। टीम के दो मुकाबले पहले ही रीशिड्यूल किए जा चुके हैं जो उसे बेंगलुरु बुल्स और पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलने थे।
पहले भी मैच हो चुके हैं रिशिड्यूल
पटना पाइरेट्स के अलावा गुजरात जायंट्स की टीम भी मंगलवार को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैट पर नहीं उतरेगी। वह अब सीधे 27 जनवरी को पुनेरी पटलन के खिलाफ खेलेगी। पटना की टीम 28 जनवरी को तमिल तालइवाज के खिलाफ खेलेगी। अगर खिलाड़ी कोरोना से रिकवर नहीं होते तो इन मैचों को फिर से रिशिड्यूल किया जा सकता है। गुजरात और पटना दोनों ही टीमें कोरोना के कारण मिले इस ब्रेक से पहले अच्छे फॉर्म में थी।
यह भी पढ़ें: पीकेएल ने कोविड-19 ने कारण पटना पाइरेट्स के मैच रिशिड्यूल किए
यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में गुजरात जायंट्स, मैच हुआ रीशिड्यूल
एक सूत्र ने पटना पाइरेट्स में कोरोना मामले आने की जानकारी खेल नाओ को दी थी। उन्होंने कहा था कि पटना पाइरेट्स के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लीग के आयोजकों ने उन्हें रिकवर होने का पूरा समय दिया है। हालांकि, दो और टीमों में मामले सामने आने से स्थिति बिगड़ गई।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
सोशल मीडिया पर पीकेएल ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी की है। उन्होंने लिखा, "पहले फेज के सफल आयोजन के बाद पीकेएल 8 की दो टीमें कोरोना के कारण अपने खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने में कामयाब नहीं हो पाई जिस वजह से उनके मैचों को रीशिड्यूल किया गया। खिलाड़ियों की सुरक्षा मशल स्पोर्ट्स की प्राथमिकता है। कोरोना से संक्रमित हुए खिलाड़ियों ने खुद को समय पर आईसोलेट किया और अब सुरक्षा के प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं। लीग के चलते रहने के लिए मशल स्पोर्ट्स और टीमों ने कुछ मैचों को रिशिड्यूल करने का फैसला किया है।"
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात