T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया टी20 विश्व कप का अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण इसी साल यानी 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्ट इंडीज और यूएसए में खेला जाने वाला है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीम में हिस्सा लेने जा रही हैं। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस विश्व कप में क्रिकेट जगत को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का एक नया विश्व विजेता भी मिल सकता है।
बता दें बाकी टीमों की तरह भारतीय टीम ने भी आईसीसी विश्व कप 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीसीसीआई के चयनकर्ता एवं भारतीय टीम मैनेजमेंट अभी से ही खिलाड़ियों का संयोजन तैयार करने में जुट गई हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 के आधार पर होगा। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके अच्छे फॉर्म को देखते हुए भारतीय चयनकर्ता उन पर दांव खेल सकते हैं, वहीं कुछ स्टार खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें खराब फॉर्म के चलते चुना नहीं भा जा सकता है।
तो चलिए भारतीय टीम के चयन से पहले इस आर्टिकल में हम आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डाल लेते हैं।
T20 World Cup 2024 में इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया:
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की। शुरुआती दो मैचों में 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने तीसरे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। इसमें कोई संशय नहीं है कि रोहित शर्मा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज के रूप में दिखेंगे।
2. विराट कोहली
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में वापसी की थी। उन्हें इस सीरीज में दो मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें से एक मैच में उन्होंने एक छोटी लेकिन तेजतर्रार पारी खेली थी।
विराट का बल्ला आईपीएल 2024 में बहुत बढ़िया तरीके से बोल रहा है और बतौर ओपनिंग बल्लेबाज वो बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहे हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनका होना बिल्कुल तय ही है, मगर उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्रमोट कर सकती है।
3. सूर्यकुमार यादव
भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज एवं वर्तमान समय में आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद सूर्यकुमार यादव निश्चित ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहेंगे। वह पिछले दोनों टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे।
4. ऋषभ पंत
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसम्बर 2023 में एक कार दुर्घटना में चोटिल होने के चलते एक साल से क्रिकेट की दुनिया से दूर थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की और आते ही अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा। ऐसे में ये तो तय है कि आगामी विश्व कप में वो भारत के प्रमुख विकेटकीपर होंगे।
5. हार्दिक पांड्या
भारत में खेली गई आईसीसी विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चोटिल होने के बाद से ही हार्दिक पांड्या भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने वापसी की, मगर इस समय उनका फॉर्म कुछ खास नजर नहीं आ रहा। लेकिन आप जानते ही हैं कि हार्दिक कितने बड़े मैच विनर हैं और उनका टीम में होना बहुत जरूरी है। इसलिए ये तो तय है कि वो स्क्वॉड का हिस्सा होंगे।
6. शिवम दुबे
शिवम दुबे के बल्ले से पिछले कुछ समय से रनों की बारिश हो रही है और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए दुबे ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आईपीएल 2024 में भी शिवम अच्छे लय में नजर आ रहे हैं और ऐसे में चयनकर्ता मिडल ऑर्डर को और पुख्ता करने के लिए दुबे को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
बल्लेबाजी के साथ-साथ ये गेंदबाजी में भी अपना हाथ आंजमा सकते हैं और टीम को गेंदबाजी का छठा विकल्प प्रदान करते हैं और इसलिए वो इस 11 में होने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। अगर शिवम प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होते तो उनकी जगह टीम तीसरे पेसर का रुख कर सकती है, जो निश्चित तौर पर अर्शदीप सिंह होंगे।
7. रिंकू सिंह
भारत को रिंकू सिंह के रुप में एक खास प्रतिभा मिली है, जो कुछ ही ओवरों में विपक्षी टीम के हाथों से मैच छीन सकते हैं। अब तक मिले सीमित मौकों में उन्होंने भारत के लिए बतौर फिनिशर बहुत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस वजह से वह आगामी विश्व कप 2024 के लिए चुने जाने वाले प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
8. रविंद्र जडेजा
ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा अपनी शानदार बल्लेबाजी गेंदबाजी, एवं फील्डिंग से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं, मौजूदा आईपीएल सीजन में भी उन्होंने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में ये तो तय है कि वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
9. जसप्रीत बुमराह
इसमें कोई संशय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। चोटिल होने के चलते आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी अनुपस्थिति भारतीय टीम को बहुत खली थी, लेकिन इस बार वो खेलते हुए नजर आएंगे।
10. मोहम्मद सिराज
पिछले एक-दो सालों में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह के बाद भारतीय टीम के लिए मुख्य तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।
11. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से बता दिया कि क्यों वो टी20 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इस समय पर्पल कैप पर भी उनका कब्जा है और हर मैच में वह बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के जाल में फंसाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई का फॉर्म इस समय कुछ खास नहीं है और उनकी इकॉनमी रेट भी काफी ज्यादा है। वहीं कुलदीप भी पूरी तरह से इस समय फिट नहीं है, ऐसे में चयनकर्ता चहल के नाम पर विचार कर सकते हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की पहली संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
ICC T20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की दूसरी संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात