Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

भारतीय क्रिकेट इतिहास के पांच ऐतिहासिक कैच

Published at :July 4, 2024 at 1:41 PM
Modified at :July 4, 2024 at 1:41 PM
Post Featured Image

kalp kalal


इन सभी कैचों के चलते भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ यादगार जीत हासिल हुई, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।

क्रिकेट फील्ड पर एक चर्चित कहावत है, ‘पकड़ों कैच जीतों मैच’ यानी किसी भी मैच का रूख कोई कैच ऐसा पलट देता है कि टीम हारी बाजी जीत लेती है। वैसे तो बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर ही ज्यादा बात होती है, लेकिन क्रिकेट में फील्डर्स का रोल बहुत ही खास होता है, जब बल्लेबाज और गेंदबाजों से जो बात ना बन पाए वो फील्डर अपने एक कैच या एक अच्छी फील्डिंग से बना देते हैं।

एक गेंदबाज को सबसे ज्यादा मोटिवेशनल मिलता है तो वो है फील्डर। क्योंकि फील्डर्स अपने शानदार कोशिश से गेंदबाजों में एनर्जी भरने का काम करते हैं। हमने अब तक के क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे कैच देखे हैं, जिस कैच ने मैच का रूख ही पलट दिया है। इसमें भारतीय क्रिकेट इतिहास में अछूता नहीं रहा है। भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद अजहरूद्दीन से लेकर रॉबिन सिंह, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली जैसे कई दिग्गज फील्डर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट के फील्डिंग के स्तर को आगे ले जा रहे हैं।

तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय क्रिकेट इतिहास के उन पांच ऐतिहासिक कैचों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए पलट दी मैच की बाजी।

5. सूर्यकुमार यादव (2024- डेविड मिलर का कैच)

टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीत लिया। भारतीय टीम ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया, लेकिन ये जीत उतनी आसान नहीं रही। भारत के द्वारा सेट किए गए 177 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका जीत की तरफ बढ़ रही थी।

आखिरी ओवर में उन्हें 16 रन की जरूरत थी और सामने सेट बल्लेबाज डेविड मिलर थे। मिलर ने पहली गेंद पर लॉंग ऑफ में बड़ा शॉट खेला, जो छक्के की तरफ जा रहा था, लेकिन वहां खड़े सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त कैच लेकर मैच पलट दिया और भारत ने वर्ल्ड कप जीत लिया।

4. एस. श्रीसंत (2007- मिस्बाह उल हक का कैच)

महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में जीता था। इस वर्ल्ड कप के विनिंग मोमेंट को कोई भारतीय फैंस नहीं भूल सकता। जहां भारत के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के कैच ने मैच में टीम इंडिया को जीत दिला दी। पाकिस्तान से खेले गए इस खिताबी मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए।

इसके बाद पाकिस्तान की टीम को आखिरी 4 गेंद में 5 रन बनाने थे। जोगिंदर शर्मा की गेंद पर मिस्बाह उल हक ने स्कूप शॉट खेला लेकिन शॉट फाईन लेग पर हवा में चली गई और नीचे मौजूद एस श्रीसंत ने कैच लेकर मैच में टीम इंडिया को 5 रन से जीत दिला दी।

3. मोहम्मद कैफ (2004- शोएब मलिक का कैच)

भारत के क्रिकेट इतिहास में पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ बिना किसी शक के सबसे बेहतरीन फील्डर रहे हैं। मोहम्मद कैफ ने अपने करियर में एक से एक लाजवाब कैच पकड़े हैं, इसमें उनके द्वारा साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ शोएब मलिक का लिया गया कैच तो आज भी फैंस की आंखों के सामने घूमता है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 349 रन बनाए थे। पाकिस्तान ने बखूबी सामना करते हुए कड़ी टक्कर दी। आखिरी 2 ओवर में पाकिस्तान को 17 रन की दरकार थी।

49वें ओवर की 5वीं गेंद पर शोएब मलिक ने गेंदबाज के ऊपर से शॉट खेला। हवा में लटके इस कैच के लिए मोहम्मद कैफ और हेमांग बदानी दौड़े, आखिरी पल में मोहम्मद कैफ ने डाइव कर हेमांग बदानी से टकराते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा और इस मैच को भारत ने 10 रन से जीत लिया।

2. युवराज सिंह (2002- जोंटी रोड्स का कैच)

भारतीय क्रिकेट में युवराज सिंह बहुत बड़े फील्डर रहे हैं, इसकी पहचान पहली बार साल 2002 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हुई। क्योंकि तब युवराज सिंह ने सेमीफाइनल मैच में जीत की तरफ बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका को एक कैच से रोक दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 261 रन बनाए। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका जीत की तरफ बढ़ रही थी, पारी के 39वें ओवर में हरभजन सिंह की गेंद पर जोंटी रोड्स ने स्वीप शॉट खेला। ये गेंद बल्ले का एज लगकर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में गई जहां युवराज सिंह ने अपने दांयी ओर गोता लगाकर चमत्कारिक कैच पकड़ा और ये मैच भारत ने 10 रन से जीत लिया।

1. कपिल देव (1983- विव रिचर्ड्सन का कैच)

भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब भी बेस्ट कैच की चर्चा होती है, तो इसमें सबसे पहला नाम कपिल देव का आता है, जब उन्होंने साल 1983 में विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्ड्सन का कैच लेकर मैच पलट दिया था। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने 183 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज के लिए विव रिचर्ड्सन एक छोर पर डटे रहे और विंडीज को जीत की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन तभी मददलाल के ओवर में विव रिचर्ड्सन ने एक शॉट खेला और डीप मिड विकेट की तरफ कपिल देव ने उल्टा दौड़ते हुए हैरतअंगेज कैच लेकर मैच का रूख पलट दिया और भारत ने मैच जीतने के साथ ही वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement