ZIM vs IND 2024: सबसे ज्यादा रन और विकेट, चौथे टी20 मैच के बाद

चौथा टी20 जीतते ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के चौथे मैच में शनिवार को टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज में अब भारतीय टीम 3-1 से आगे हो गई है। चौथे मैच में जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल (80 रन, 45 गेंद) रहे।
5 मैचों की इस टी20 सीरीज के चौथे मैच में मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंद में 46* रन बनाए।
153 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और इस स्कोर को 15.2 ओवर में ही पार कर लिया और 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। यशस्वी जायसवाल ने 53 गेंद में 93* रन की तूफानी पारी खेली, तो वहीं कप्तान शुभमन गिल भी 39 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद लौटे।
ZIM vs IND के चौथे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन
जिम्बाब्वे में खेली जा रही इस टी20 सीरीज के चौथे मैच के बाद रनों की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाजों का बोलबाला दिख रहा है। भारत के कप्तान शुभमन गिल 4 मैच में 157 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं। इसके बाद भारत के ही बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं, उन्होंने 4 मैच में 133 रन बनाए हैं और दूसरे स्थान पर हैं।
तीसरे स्थान पर भी भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आ पहुंचे हैं। उन्होंने सिर्फ 2 मैच में 129 रन बना डाले हैं। वहीं अभिषेक शर्मा 4 मैच में 110 रन बनाकर चौथे नंबर पर मौजूद हैं। 5वें स्थान पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज डियोन मेयर्स 100 रन के साथ हैं।
ZIM vs IND: चौथे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:
शुभमन गिल (IND) – 157 रन
ऋतुराज गायकवाड़ (IND) – 133 रन
यशस्वी जायसवाल (IND)- 129 रन
अभिषेक शर्मा (IND)- 110 रन
डियोन मेयर्स (ZIM)- 100 रन
ZIM vs IND चौथे मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही इस टी20 सीरीज के चौथे मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया है और वो 4 मैच में 7 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। इसके बाद रवि बिश्नोई ने 4 मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं।
तीसरे नंबर पर भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान हैं, उन्होंने 6 विकेट झटके हैं। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 5 विकेट हासिल किए तो वहीं भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 4 विकेट लेकर टॉप-5 में हैं।
ZIM vs IND चौथे मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज:
वॉशिंगटन सुंदर (IND) – 7 विकेट
रवि बिश्नोई (IND) – 6 विकेट
आवेश खान (IND)- 6 विकेट
सिकंदर रजा (ZIM) –5 विकेट
मुकेश कुमार (IND)- 4 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल