Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

Published at :January 6, 2025 at 2:03 PM
Modified at :January 6, 2025 at 2:03 PM
Post Featured

Nishant


भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की आखिरकार वापसी होने वाली है। बता दें 19 फरवरी से 9 मार्च तक इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान एवं यूएई में होगा। भारतीय टीम के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे क्योंकि उन्हें पाकिस्तान का दौरा नहीं करना है। इससे पहले आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था।

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा है। अगर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के काइल मिल्स के नाम है, जिन्होंने 15 मैच में 17.25 की औसत से 28 विकेट लिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में भारत का एक भी गेंदबाज मौजूद नहीं है। आइए देखते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कौन से गेंदबाज टॉप 5 में हैं?

5. इशांत शर्मा – 13 विकेट

इशांत शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच में 23.84 की औसत से 13 विकेट लिए हैं और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में इशांत ने 2 मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए थे लेकिन उसके बाद 2013 में उन्होंने 5 मैच में 10 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 33 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

4. हरभजन सिंह – 14 विकेट

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)

हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैच में 35.42 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 5 मैच में 6 विकेट लिए थे और उसके बाद 2004 के दो मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए थे। 2006 में हरभजन सिंह ने तीन मैच में सिर्फ 2 विकेट लिए और उसके बाद 2009 में उन्होंने तीन मैच में तीन विकेट लिए। केन्या के खिलाफ 2004 में 27 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

3. सचिन तेंदुलकर – 14 विकेट

क्रिकेट में बल्लेबाजी के भगवान के नाम से पहचाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से भी चौंकाया था। सचिन ने 16 मैच में 25.07 की औसत से 14 विकेट हासिल किये थे। 1998 के आईसीसी नॉकआउट में सचिन ने दो मैच में 6 विकेट लिए थे और उसके बाद 2000 नॉकआउट में उन्होंने चार मैच में चार विकेट लिए।

2002 चैंपियंस ट्रॉफी में सचिन ने 5 मैच में चार विकेट लिए। 2006 और 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में सचिन ने गेंदबाजी नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1998 में 38 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

2. जहीर खान – 15 विकेट

Zaheer Khan
Zaheer Khan. (Image Source: Twitter)

जहीर खान ने चैंपियंस ट्रॉफी के 9 मैच में 24.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। 2000 के आईसीसी नॉकआउट में अपना वनडे डेब्यू करने वाले ज़हीर ने पहले ही मैच में केन्या के खिलाफ 3 विकेट लिए थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने चार मैच में पांच विकेट लिए। इसके बाद 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैच में आठ विकेट लिए थे। ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2002 में जहीर ने 45 रन देकर 4 विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

1. रविंद्र जडेजा – 15 विकेट

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja. (Image Source: ICC)

रविंद्र जडेजा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के सिर्फ 10 मैच में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा ने सिर्फ 5 मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट लिए थे। इसके बाद 2017 में जडेजा ने 5 मैच में सिर्फ 4 विकेट लिए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में जडेजा ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement