Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स

Published at :December 29, 2024 at 6:11 PM
Modified at :December 30, 2024 at 1:14 AM
Post Featured

Nishant


हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरेजा शादलू इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) का अंत हो चुका है, 29 दिसंबर को फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर अपना पहला पीकेएल का खिताब जीता। PKL के इस सीजन में काफी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, वहीं कुछ टीमों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। पीकेएल 11 में भी कई खिलाड़ियों ने डिफेंस में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया और जिन टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया उसमें उनके डिफेंडरों का बहुत बड़ा योगदान रहा।

पीकेएल 11 में जिन टीमों ने टॉप 6 में जगह बनाई, उनके ही ज्यादातर खिलाड़ी सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लेने के मामले में टॉप 10 में रहे। आइए हम आपको उन 10 डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पीकेएल 11 में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट लिए हैं।

10. दीपक सिंह (पटना पाइरेट्स) – 64 पॉइंट

पटना पाइरेट्स ने पीकेएल 11 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसमें उनके रेडर्स के साथ-साथ डिफेंडरों का भी योगदान अहम रहा है। पटना पाइरेट्स के राइट कवर दीपक सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन किया और फाइनल तक उनके 25 मैच में 64 टैकल पॉइंट रहे। दीपक ने 4 बार हाई 5 भी लगाया और अपने डिफेंस से विपक्षी टीम को पस्त किया।

9. अंकुश राठी (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 68 पॉइंट

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पीकेएल 11 के अंक तालिका में छठे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर में हार टूर्नामेंट से बाहर हुई। जयपुर की तरफ से डिफेंस में लेफ्ट कॉर्नर अंकुश राठी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 23 मैच में उन्होंने 3 हाई 5 के साथ 68 पॉइंट हासिल किये। हालाँकि डिफेंस में अंकुश को बाकी किसी खिलाड़ी का वैसा सहयोग नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।

8. सुमित सांगवान (यूपी योद्धा) – 72 पॉइंट

यूपी योद्धा के लिए पीकेएल 11 के लगभग पूरे सीजन में कप्तानी करने वाले सुमित सांगवान ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया लेकिन अपनी टीम को फाइनल में नहीं ले जा सके। लेफ्ट कॉर्नर के तौर पर सुमित ने 23 मैच में 4 हाई 5 की मदद से 72 टैकल पॉइंट लिए लेकिन सेमीफाइनल में उनके फ्लॉप होने से टीम को नुकसान हुआ और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

7. राहुल सेतपाल (हरियाणा स्टीलर्स) – 73 पॉइंट

हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने लीग स्टेज में टॉप पर रहने के बाद सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया और फिऱ फाइनल में पटना को हराकर पीकेएल 11 का खिताब जीता। हरियाणा स्टीलर्स के इस बेहतरीन प्रदर्शन में उनके डिफेंस का बहुत बड़ा योगदान रहा। राइट कॉर्नर राहुल सेतपाल ने मोहम्मदरेजा शादलू के साथ मिलकर विपक्षियों को काफी चौंकाया और फाइनल तक उन्होंने 24 मैच में 4 हाई 5 की मदद से 73 टैकल पॉइंट लिए थे।

6. हितेश (यूपी योद्धा) – 74 पॉइंट

यूपी योद्धा के एक और डिफेंडर हितेश ने राइट कॉर्नर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कप्तान सुमित का बखूबी साथ दिया। हितेश ने 23 मैच में 7 हाई 5 की मदद से 74 टैकल पॉइंट लिए लेकिन अपने बढ़िया खेल के बावजूद टीम को सेमीफाइनल में जीत नहीं दिला सके और यूपी योद्धा की टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

5. नितिन रावल (बेंगलुरु बुल्स) – 74 पॉइंट

Nitin Rawal
Nitin Rawal

बेंगलुरु बुल्स की टीम ने पीकेएल 11 में काफी खराब प्रदर्शन किया और 22 मैच में सिर्फ 2 जीत के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रहे। हालांकि, उनके प्रमुख डिफेंडर नितिन रावल अपने प्रदर्शन से सबको काफी ज्यादा प्रभावित किया लेकिन उनके अलावा किसी ने भी बुल्स की तरफ से अच्छा खेल नहीं दिखाया। नितिन रावल ने 22 मैच में 74 टैकल पॉइंट लिए जिसमें 5 हाई 5 शामिल थे।

4. योगेश दहिया (दबंग दिल्ली) – 75 पॉइंट

दबंग दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी और सेमीफाइनल में उन्हें हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। दबंग दिल्ली के इस बेहतर प्रदर्शन के पीछे डिफेंस में राइट कॉर्नर योगेश ने काफी अच्छा खेल दिखाया। योगेश ने 22 मैच में 75 टैकल पॉइंट लिए जिसमें 5 हाई 5 शामिल थे लेकिन अपनी टीम को वह फाइनल में नहीं पहुंचा सके।

3. नितेश कुमार (तमिल थलाइवाज) – 77 पॉइंट

तमिल थलाइवाज की टीम ने पीकेएल 11 में ज्यादा प्रभावित नहीं किया और 22 मैच में सिर्फ 8 जीत के साथ नौवें स्थान पर रहे। हालांकि इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद डिफेंस में तमिल थलाइवाज के लेफ्ट कॉर्नर नितेश कुमार ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।

नितेश ने 22 मैच में 77 टैकल पॉइंट लिए और साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा 8 बार हाई 5 का रिकॉर्ड भी बनाया। बता दें लीग स्टेज तक सबसे ज्यादा टैकल पाइंट हासिल करने के लिए नितेश को पीकेएल 11 का बेस्ट डिफेंडर चुना गया।

2. अंकित जागलान (पटना पाइरेट्स) – 79 पॉइंट

पटना पाइरेट्स की टीम ने पीकेएल 11 में अपने प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ कई एक्सपर्ट को भी चौंकाया है। पटना के इस प्रदर्शन में उनके रेडिंग और डिफेंस दोनों का योगदान रहा और कप्तान अंकित जागलान ने डिफेंस में अपने प्रदर्शन से टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। फाइनल से पहले तक अंकित ने 25 मैच में 4 हाई 5 की मदद से 79 टैकल पॉइंट लिए ।

1. मोहम्मदरेजा शादलू (हरियाणा स्टीलर्स) – 82 पॉइंट

PKL 11: Top five defenders of GW 5 in Pro Kabaddi 2024
Mohammadreza Shadloui

हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल 11 से पहले ऑक्शन में मोहम्मदरेजा शादलू को सबसे महंगा खरीदा था और उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस फैसले को पूरी तरह से सही साबित किया है। शादलू ने फाइनल तक 24 मैच में 82 टैकल पॉइंट लिए जिसमें 5 हाई 5 शामिल है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते ही हरियाणा ने सीजन 11 में अपना पहला पीकेएल का खिताब जीता।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram

Latest News
Advertisement