Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स

Published at :December 29, 2024 at 5:46 PM
Modified at :December 30, 2024 at 12:50 AM
Post Featured

Nishant


पटना पाइरेट्स के स्टार रेडर देवांक इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) का अंत हो चुका है, 29 दिसंबर को फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर अपना पहला पीकेएल का खिताब जीता। PKL के इस सीजन में कई जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले और काफी रेडर्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश कर दिया। कुछ रेडर्स ऐसी भी रहे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया, वहीं कुछ दिग्गज ऐसे भी रहे जिन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

पीकेएल 11 में जिन टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया उसमें उनके प्रमुख रेडरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी वजह से इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने के मामले में टॉप 10 खिलाड़ी वही हैं जिसमें ज्यादातर की टीम टॉप 6 में रही। इस आर्टिकल में आइए हम आपको उन 10 रेडर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने पीकेएल 11 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने का कारनामा किया है।

10. भवानी राजपूत (यूपी योद्धा) – 151 पॉइंट

यूपी योद्धा के रेडर भवानी राजपूत ने पीकेएल 11 में बढ़िया प्रदर्शन किया और यूपी की टीम के अंक तालिका के टॉप 3 में रहने में उनका बड़ा योगदान रहा। भवानी राजपूत ने 22 मैच में 151 पॉइंट लिए और इसमें उन्होंने 8 बार सुपर 10 लगाया। सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम को फाइनल में नहीं पहुंचा सके।

9. शिवम पटारे (हरियाणा स्टीलर्स) – 158 पॉइंट

हरियाणा स्टीलर्स के शिवम पटारे ने पीकेएल 11 में अपने प्रदर्शन से चौंकाया और टीम को पीकेएल 11 का खिताब जीताने में अपना अहम योगदान दिया। शिवम ने फाइनल से पहले तक 24 मैच में 158 रेड पॉइंट लिए जिसमें 6 सुपर 10 भी शामिल थे। रेडिंग में विनय के साथ मिलकर शिवम ने टीम को काफी मैच में जीत दिलाई।

8. गुमान सिंह (गुजरात जायंट्स) – 159 पॉइंट

गुजरात जायंट्स ने पीकेएल 11 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अंक तालिका में 11वें स्थान पर रहे। हालांकि गुजरात जायंट्स के कप्तान गुमान सिंह ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया लेकिन उनको बाकी खिलाड़ियों का वैसा साथ नहीं मिला। गुमान ने 22 मैच में 159 रेड पॉइंट लिए और इसमें उन्होंने 6 बार सुपर 10 भी लगाया।

7. विनय (हरियाणा स्टीलर्स) – 164 पॉइंट

हरियाणा स्टीलर्स के एक और रेडर विनय ने भी पीकेएल के इस सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया और टीम को पीकेएल 11 का खिताब जीताने में अपना अहम योगदान दिया। विनय ने फाइनल तक 24 मैच में 164 रेड पॉइंट लिए जिसमें 6 सुपर 10 शामिल थे। हरियाणा की तरफ से विनय और शिवम की जोड़ी ने विपक्षी टीम के डिफेंस को कई बार चकमा दिया।

6. विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) – 172 पॉइंट

तेलुगु टाइटंस ने पीकेएल 11 में मिला-जुला प्रदर्शन किया और 22 मैच में 12 जीत के साथ सातवें स्थान पर रहे। तेलुगु की टीम सिर्फ एक जीत से टॉप 6 में जगह बनाने से रह गई। उनके प्रमुख रेडर विजय मलिक ने सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया और 22 मैच में उन्होंने 172 रेड पॉइंट लिए जिसमें 7 बार सुपर 10 भी शामिल था। पवन सहरावत की गैर-मौजूदगी में विजय मलिक ने काफी मैच में टीम की कप्तानी भी की।

5. अयान लोचब (पटना पाइरेट्स) – 184 पॉइंट

पटना पाइरेट्स की टीम ने पीकेएल 11 में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान किया और उनके फाइनल तक पहुंचने में उनके दोनों युवा रेडर का बहुत बड़ा योगदान रहा। लेफ्ट रेडर के तौर पर अयान लोचब ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया और फाइनल तक उनके नाम 25 मैच में 184 रेड पॉइंट रहे। अयान ने 7 बार सुपर 10 भी लगाया और देवांक के साथ मिलकर कई मैचों में विपक्षी टीम को झटका दिया।

4. अजीत चव्हाण (यू मुम्बा) – 185 पॉइंट

PKL 11: Ajit Chouhan stars as U Mumba beat Puneri Paltan in Pro Kabaddi 2024
Ajit Chouhan

यू मुम्बा के अजीत चव्हाण ने भी पीकेएल 11 में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था। अजीत ने 23 मैच में 185 रेड पॉइंट लिए और इसमें उन्होंने 9 बार सुपर 10 भी लिए। हालाँकि अपने इस बेहतर प्रदर्शन के बावजूद अजीत टीम को सेमीफाइनल तक नहीं ले जा सके थे।

3. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 227 पॉइंट

PKL 11: Arjun Deshwal reaches 1100 raid point milestone; Jaipur Pink Panthers beat Telugu Titans
Arjun Deshwal

जयपुर पिंक पैंथर्स का प्रदर्शन पीकेएल के इस सीजन में काफी मिला-जुला रहा और अंक तालिका में छठे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेटर में उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के कप्तान अर्जुन देशवाल सबसे ज्यादा रेड पॉइंट के मामले में टॉप 3 में तो रहे लेकिन उनका प्रदर्शन उस स्तर का नहीं रहा जिसकी फैंस को उम्मीद थी। अर्जुन ने 23 मैच में 10 सुपर 10 की मदद से 227 रेड पॉइंट लिए।

2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 262 पॉइंट

PKL 11: Dabang Delhi become second team to qualify for playoffs; Bengal Warriorz eliminated
Ashu Malik

दबंग दिल्ली ने पीकेएल 11 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के बाद उन्हें सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के इस प्रदर्शन में कप्तान आशु मलिक का सबसे अहम योगदान रहा और उन्होंने फैंस का दिल जीता। आशु मलिक ने 23 मैच में 262 रेड पॉइंट लिए और सबसे ज्यादा 18 बार सुपर 10 लेने का रिकॉर्ड भी बनाया।

1. देवांक (पटना पाइरेट्स) – 301 पॉइंट

PKL 11: Devank crosses 200 raid points; Haryana Steelers beat Patna Pirates for second time
Devank

पीकेएल 11 में जिस एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा चौंकाया, वो हैं पटना पाइरेट्स के देवांक। पटना पाइरेट्स की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही थी और उसके बाद उन्होंने एलिमिनेटर एवं सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

पटना पाइरेट्स के इस धमाकेदार प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान उनके स्टार रेडर देवांक का रहा। देवांक ने फाइनल तक 25 मैच में सबसे ज्यादा 301 रेड पॉइंट लिए थे और इसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 18 बार सुपर 10 भी लगाया।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram

Latest News
Advertisement