PKL में पवन सेहरावत की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां

‘हाई फ्लायर’ पवन सेहरावत ने अपने PKL करियर में कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) में ‘हाई फ्लायर’ पवन सेहरावत एक बड़ा नाम बन चुके हैं। उन्होंने अभी तक कई यादगार परफॉर्मेंस दिए हैं। पीकेएल की सफलता में उनका योगदान भी काफी ज्यादा है। पवन सेहरावत अपने दम पर मैच जिताने के लिए जाने जाते हैं और पीकेएल में उन्होंने ऐसा कई बार किया भी है।
उन्होंने तीसरे सीजन के दौरान अपना डेब्यू किया था और तबसे लेकर अभी तक कई सारे रिकॉर्ड्स प्रो कबड्डी लीग में अपने नाम किए हैं। पवन सेहरावत का करियर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, अपने अभी तक के करियर के दौरान वो कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पीकेएल में पवन सेहरावत के नाम कौन-कौन सी पांच बड़ी उपलब्धियां दर्ज हैं।
5. बेंगलुरू बुल्स के साथ पीकेएल का टाइटल जीतना
पवन सेहरावत ने 2018-19 के सीजन में बेंगलुरू बुल्स को पीकेएल का टाइटल जिताया था। उन्होंने उस सीजन कुल मिलाकर 271 रेड पॉइंट हासिल किए थे। इस दौरान 12 सुपर रेड भी पवन सेहरावत ने किए थे। फाइनल मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन पवन सेहरावत ने किया था वो काबिलेतारीफ है। उन्होंने 22 पॉइंट फाइनल मैच के दौरान हासिल किए थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी।
4. एशियन गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल

पवन सेहरावत का जलवा ना केवल पीकेएल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिला है। वो भारतीय टीम के लिए भी एक बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। टीम इंडिया ने जब 2022 के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था तो पवन सेहरावत ने उसमें अपनी अहम भूमिका निभाई थी। उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी जबरदस्त रहा था।
3. छठे सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीतना
पवन सेहरावत ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही बेंगलुरू बुल्स उस सीजन टाइटल जीतने में कामयाब रही थी। पवन सेहरावत ने शानदार खेल दिखाते हुए 271 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और उन्हें इसी वजह से उस सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया था।
2. सबसे महंगे प्लेयर

पवन सेहरावत जितने टैलेंटेड प्लेयर हैं, उसकी वजह से हर सीजन पीकेएल में उनकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। हर एक फ्रेंचाइजी चाहती है कि पवन सेहरावत जैसा खिलाड़ी उनके लिए खेले। पवन सेहरावत ना केवल एक बेहतरीन रेडर हैं, बल्कि एक जबरदस्त कप्तान भी हैं। इसी वजह से उनकी अहमियत काफी बढ़ जाती है।
ऐसे में जब वो पीकेएल के ऑक्शन में जाते हैं तो उनके लिए काफी महंगी बोली लगती है। पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान वो सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे थे। तमिल थलाइवाज ने पवन सेहरावत को 2.26 करोड़ में खरीदा था और 10वें सीजन में भी उनके लिए 2.60 करोड़ की बोली लगाई थी।
1. पद्म श्री अवॉर्ड विजेता
पवन सेहरावत ने पीकेएल और भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसका ईनाम उन्हें भारत सरकार की तरफ से भी मिला है। पवन सेहरावत को कबड्डी के क्षेत्र में उनके बेहतर योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। साल 2014 में उन्हें भारत के इस नागरिक सम्मान से नवाजा गया था। अब वो उन प्लेयर्स की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं जो इस अवॉर्ड को हासिल कर चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025
- KKR vs RCB: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देखें, IPL 2025
- टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके
- IPL 2025: टॉप पांच विदेशी खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी निगाहें