PKL 11 फाइनल: बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
दोनों ही टीमें काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) का फाइनल मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया। हरियाणा स्टीलर्स की टीम लीग स्टेज के दौरान अंक तालिका मे टॉप पर रही थी और डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। जबकि पटना पाइरेट्स ने सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।
हरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज के दौरान 22 मैच खेले थे और 16 मैच जीते थे और महज 6 ही मैचों में उन्हें हार मिली थी। टीम अंक तालिका में टॉप पर रही थी। वहीं पटना पाइरेट्स ने 22 मैच खेले थे, जिसमें से 13 मैचों में उन्हें जीत मिली थी और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और 2 मैच टाई रहे थे। अंक तालिका में टीम चौथे पायदान पर रही थी और सेमीफाइनल में उन्होंने दबंग दिल्ली को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
मैच डिटेल्स
मैच: हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स
तारीख: 29 दिसंबर 2024, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे
स्थान: पुणे
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
जयदीप (कप्तान), शिवम पटारे, विनय, विशाल ताते, संजय, राहुल सेतपाल और मोहम्मदरेजा शादलू।
पटना पाइरेट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:
अंकित जागलान (कप्तान), देवांक, अयान, गुरदीप, दीपक, नवदीप, शुभम शिंदे।
PKL 11 फाइनल फ्री में टीवी पर कहां देखें?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का फाइनल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बिल्कुल फ्री में लाइव देखा जा सकता है।
PKL 11 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर की जाएगी, आप पांच मिनट तक वहां फ्री में पीकेएल फाइनल का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। इसके अलावा आप खेल नाउ यूट्यूब चैनल पर भी लाइव कमेंट्री का आनंद उठा सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 फाइनल: बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
- HAR vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, फाइनल, PKL 11
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट