Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 10 प्लेयर्स

Published at :September 3, 2021 at 9:19 PM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : pkl)

Khel Now


ऑक्शन में अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी ने काफी महंगी बोली लगाकर खिलाड़ियों को खरीदा।

एक साल के अंतराल के बाद प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की वापसी हो रही है। 29-31 अगस्त तक आठवें सीजन का ऑक्शन हुआ जिसमें कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी। फ्रेंचाइज ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए काफी पैसे खर्च किए।

इस बार की नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी। इस लिस्ट में कुछ युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं।

हम आपको बताते हैं कि प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के टॉप 10 महंगे प्लेयर्स कौन से रहे।

10. श्रीकांत जाधव, यूपी योद्धा (75 लाख)

अपने टो टच के लिए मशहूर श्रीकांत जाधव को यूपी योद्धा ने 75 लाख की रकम में खरीदा। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बंगाल वॉरियर्स टीम के साथ की थी और पांचवें सीजन में यू-मुम्बा का हिस्सा बने।

अनूप कुमार के साथ यू-मुम्बा में उन्होंने काफी काम किया और इसी वजह से वो उस सीजन काफी सफल रहे। इसके बाद वो यूपी योद्धा का हिस्सा बने और लीग के बेस्ट रेडर्स में से एक बनकर उभरे। यूपी योद्धा ने ऑक्शन के दौरान एफबीएल कार्ड का प्रयोग करके उन्हें रिटेन कर लिया।

9. रविंदर पहल - गुजरात जायंट्स (74 लाख)

द हॉक के नाम से मशहूर रविंदर पहल प्रो कबड्डी लीग में अपने जबरदस्त डिफेंस के लिए मशहूर हैं। इस वक्त वो लीग के बेस्ट राइट कार्नर हैं। पीकेएल इतिहास में उनके नाम दूसरा सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट है।

ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने के लिए पुणेरी पलटन और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला हुआ और आखिर में गुजरात ने बाजी मारी। उन्हें 74 लाख की रकम में खरीदा गया।

8. पीओ सुरजीत सिंह - तमिल थलाइवाज (75 लाख)

सुरजीत सिंह पीकेएल 7 के टॉप परफॉर्मर में से एक थे। पुनेरी पलटन के कप्तान ने 21 मैचों में 63 टैकल प्वॉइंट हासिल किए जबकि टीम का कोई भी खिलाड़ी 40 से ज्यादा प्वॉइंट हासिल नहीं कर पाया था।

इस सीजन के ऑक्शन में तमिल थलाइवाज ने 75 लाख की महंगी बोली लगाकर उन्हें खरीदा। उनके ऊपर टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी होगी।

7. चंद्रन रंजीत - बेंगलुरू बुल्स (80 लाख)

रंजीत से टीम को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी (क्रेडिट-पीकेएल)

चंद्रन रंजीत को बेंगलुरू बुल्स ने 80 लाख की रकम में खरीदा है और वो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। चंद्रन रंजीत ने प्रो कबड्डी लीग में पिछले सीजन दबंग दिल्ली के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और नवीन कुमार का अच्छा साथ दिया था। इस बार वही भूमिका वो बेंगलुरू बुल्स के लिए निभा सकते हैं पवन सेहरावत को असिस्ट कर सकते हैं।

चंद्रन रंजीत ने पिछले सीजन 126 प्वॉइंट हासिल किए थे और इससे उनकी काबिलियत का पता चलता है।

6. रोहित गुलिया - हरियाणा स्टीलर्स (83 लाख)

रोहित गुलिया इससे पहले तक गुजरात फॉर्च्युनजायंट्स का हिस्सा थे और टीम के कप्तान भी थे।सातवें सीजन में उन्होंने 22 मैचों में 142 प्वॉइंट हासिल किए थे। इस बार के ऑक्शन में हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 83 लाख की महंगी रकम में खरीदा है।

रोहित गुलिया लीग के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं, ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

5. सचिन तंवर - पटना पाइरेट्स (84 लाख)

रोहित गुलिया की तरह सचिन तंवर ने भी अभी तक प्रो कबड्डी लीग में सिर्फ गुजरात के लिए ही खेले हैं। इस सीजन की नीलामी में पटना पाइरेट्स ने 84 लाख की रकम में उन्हें खरीदा। पिछले सीजन गुजरात के लिए उन्होंने 84 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे।

परदीप नरवाल के जाने से रेडिंग का काफी जिम्मा अब सचिन तंवर कंधों पर भी होगा। उन्हें मोनू गोयत जैसे दिग्गज रेडर का साथ मिलेगा।

4. मंजीत दहिया - तमिल थलाइवाज (92 लाख)

पटना के लिए मंजीत ने 123 पॉइंट्स हासिल किए थे (क्रेडिट-स्पोर्ट्स लाउंज)

मंजीत दहिया ने अपना पीकेएल डेब्यू छठे सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए किया था। इसके बाद पिछले सीजन वो पुणेरी पलटन का हिस्सा बने और उनके लिए 123 प्वॉइंट हासिल किए। अहम मौकों पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी उपयोगिता साबित की।

यही वजह है कि तमिल थलाइवाज ने उन्हें 92 लाख की भारी-भरकम रकम में खरीदा। मंजीत अभी युवा हैं और थलाइवाज के लिए बेहतरीन रेडर साबित हो सकते हैं।

3. अर्जुन देशवाल - जयपुर पिंक पैंथर्स (96 लाख)

अर्जुन देशवाल को 96 लाख की रकम में खरीदकर जयपुर पिंक पैंथर्स ने सबको हैरान कर दिया। ऑक्शन के तीसरे दिन वो सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले प्लेयर थे। उन्हें खरीदने के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स और तेलुगु टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली और आखिर में पैंथर्स ने बाजी मारी।

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में अपना डेब्यू करने के बाद अर्जुन ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। पिछले सीजन उन्होंने अभिषेक सिंह के साथ मिलकर यू-मुम्बा की रेडिंग का जिम्मा संभाला था। उन्होंने कुल मिलाकर 104 रेड प्वॉइंट हासिल किए। इस सीजन उन्हें अनुभवी दीपक हूडा का साथ मिलेगा।

2. सिद्धार्थ देसाई - तेलुगु टाइटंस (1.30 करोड़ एफबीएम)

पीकेएल के सबसे बेहतरीन रेडर्स में से एक हैं सिद्धार्थ देसाई। पिछले सीजन वो सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे। इस बार भी उनके लिए काफी महंगी बोली लगी है। तेलुगु टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख की रकम के साथ उनके लिए एफबीएम का प्रयोग किया है।

उन्होंने अपना पीकेएल डेब्यू छठे सीजन में यू मुंबा के लिए किया था। उन्होंने उस सीजन 21 मैचों में 221 प्वाइंट हासिल किए थे। सिद्धार्थ के इस बेहतरीन प्रदर्शन का ही नतीजा था कि सातवें सीजन की नीलामी में तेलुगु टाइटंस ने उनके लिए एक करोड़ 45 लाख रूपए की बोली लगाई।

देसाई प्रो कबड्डी लीग में सबसे तेज 50 प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने केवल 4 मैचों में ही ये कारनामा किया था। दो सीजन में कुल मिलाकर उन्होंने 441 प्वॉइंट हासिल किए हैं। यही वजह है कि ऑक्शन के दौरान उनके लिए बिडिंग वॉर देखने को मिला और आखिर में यूपी योद्धा ने उन्हें खरीदा। हालांकि तेलुगु टाइटंस ने एफबीएम कार्ड का प्रयोग करके उन्हें रिटेन कर लिया।

1. परदीप नरवाल - यूपी योद्धा (1.65 करोड़)

प्रो कबड्डी लीग परदीप नरवाल Pardeep Narwal pro Kabaddileague
परदीप नरवाल पटना से अलग हो गए हैं (क्रेडिट-पीकेएल)

पहली बार प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन का हिस्सा बने परदीप नरवाल और जैसा कि उम्मीद लगाई जा रही थी उनके लिए सबसे महंगी बोली लगी। यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख की रकम में उन्हें खरीदा और वो पीकेएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए।

परदीप नरवाल ने लगातार तीन सीजन पटना पाइरेट्स को पीकेएल का खिताब जिताया। हालांकि इस सीजन की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया जो काफी चौंकाने वाला रहा । अपने पीकेएल करियर में परदीप नरवाल ने कुल मिलाकर 1169 प्वॉइंट हासिल किए हैं। इस सीजन वो यूपी योद्धा को टाइटल जिता सकते हैं।

Latest News
Advertisement