जानिए PKL 9 में क्या हो सकती है दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन
डिफेंडिंग चैंपियन इस बार यंग प्लेयर्स पर ज्यादा निर्भर है।
डिफेंडिंग चैंपियन दबंग दिल्ली ने आगामी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीज़न के लिए एक मजबूत टीम बनाई है। दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने पीकेएल 2022 के नीलामी से पहले अपने स्टार रेडर नवीन कुमार और विश्वसनीय ऑलराउंडर विजय मलिक को बरकरार रखा है।
कोच कृष्ण कुमार हुड्डा और बाकी टीम प्रबंधन ने पीकेएल 9 के लिए एक युवा टीम बनाई है। इस बार दिल्ली का डिफेंस यूनिट पूरी तरह से अलग होगा, जिसमें संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर नहीं होंगे। जहां संदीप नरवाल नीलामी में अनसोल्ड रहे, वहीं मंजीत छिल्लर ने कोचिंग की भूमिका चुनी है। दिल्ली को 'दबंग' की तरह जीतना है तो युवाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। तो आइए अब जानते हैं, पीकेएल 9 के लिए क्या हो सकती है इस सीज़न दबंग दिल्ली की स्टार्टिंग सेवन।
रेडर्स
दबंग दिल्ली के पास नवीन कुमार जैसा स्टार रेडर हैं जो अपने दम पर मैच को जीता सकता है। अब तक केवल 3 सीज़न खेलने के बाद भी, नवीन एक्सप्रेस रेडिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। नवीन ने अपने 62 मैचों में 690 रेड पॉइंट्स बनाए है। नवीन पिछले सीज़न में चोट के कारण कुछ मैच नहीं खेल सके, लेकिन 17 मैचों में 210 रेड पॉइंट हासिल करते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। नवीन कुमार इस बार टीम का सबसे बड़ा चेहरा साबित हो सकते हैं।
नवीन के अलावा दबंग दिल्ली के पास ऑलराउंडर के रूप में विजय मलिक भी है। उन्होंने पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन कर अपने बेहतरीन रेडिंग कौशल के साथ नॉकआउट चरणों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। मलिक ने पीकेएल 8 में 23 मैचों में 162 रेड पॉइंट्स बनाए। साथ ही आशु मलिक को टीम में तीसरे रेडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
डिफेंडर्स
दबंग दिल्ली के डिफेंस यूनिट में इस बार हमें बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने नीलामी से पहले अपने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। उन्होंने अमित हुड्डा और संदीप धुल के रूप में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी खरीदे, जो क्रमशः राइट और लेफ्ट कॉर्नर में खेल सकते हैं। संदीप दिल्ली के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी है क्योंकि वो अपने शानदार एंकल होल्ड के लिए जाने जाते हैं।
दूसरी ओर, विशाल लाठेर को टीम में लेफ्ट कवर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि राइट कवर पर रवि कुमार खेल सकते हैं जिनके लिए दबंग दिल्ली ने काफी पैसा खर्च किया है। उन्हें नीलामी में 64 लाख में खरीदा गया था और निश्चित रूप से वो स्टार्टिंग 7 में होंगे। हालांकि दिल्ली के पास युवा जोश से भरा डिफेंस विभाग है, लेकिन वे किसी भी रेडिंग यूनिट को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच कृष्ण कुमार हुड्डा किस रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं।
यहां हैं टीम के संभावित स्टार्टिंग 7:
रेडर: नवीन कुमार, विजय मलिक, आशु मलिक
डिफेंडर: संदीप धुल, अमित हुड्डा, विशाल लाठेर, रवि कुमार
- PKL 11 Points Table, Most Raid and Tackle Points after match 106, U Mumba vs Tamil Thalaivas
- PKL 11: U Mumba move closer to playoffs with win over Tamil Thalaivas
- PKL 11: Haryana Steelers become first team to qualify for playoffs
- PKL 11: UP Yoddhas vs Bengal Warriorz Predicted 7, team news, head-to-head & free live stream
- PKL 11: All teams eliminated from playoffs race