PKL 9 तमिल थलाइवाज का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल
"हाई फ्लायर' के ऊपर इस बार सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
तमिल थलाइवाज की टीम इस बार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में काफी अलग नजर आ रही है। इसकी वजह ये है कि ऑक्शन के दौरान उन्होंने रेडिंग के सबसे बड़े नाम पवन सेहरावत को खरीदा था। तमिल थलाइवाज ने पीकेएल के 9वें सीजन के ऑक्शन के दौरान पिछले तीन सीजन से जबरदस्त प्रदर्शन कर पवन सेहरावत को हासिल किया। थलाइवाज ने पवन सेहरावत को 2.26 करोड़ रूपये में खरीदकर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। पवन के आने से तमिल थलाइवाइज के पास एक बड़ा चेहरा आ गया है और इससे उनकी पॉपुलैरिटी भी काफी बढ़ सकती है। वहीं पिछले सीजन डिफेंस में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सागर को भी टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है।
टीम में इसके अलावा अजिंक्य पवार, साहिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि सबसे ज्यादा निगाहें पवन सेहरावत पर ही होंगी। पवन के पास थलाइवाज को पहली बार खिताब के करीब पहुंचाने की क्षमता है। यदि पवन अपनी लय में रहे तो थलाइवाज फैंस को पहली बार खुश होने का मौका मिल सकता है। सीजन के आगाज से पहले आइए जान लेते हैं पवन सेहरावत कब-कब मैट पर दिखाई देंगे।
तमिल थलाइवाज का शेड्यूल
तारीख – समय – मुकाबला
अक्टूबर 8 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs गुजरात जायंट्स
अक्टूबर 11 – 7:30 PM – तमिल थलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्स
अक्टूबर 14 – 7:30 PM – तमिल थलाइवाज vs यू-मुम्बा
अक्टूबर 17 – 7:30 PM – तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स
अक्टूबर 19 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरू बुल्स
अक्टूबर 23 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs यूपी योद्धा
अक्टूबर 28 – 7:30 PM – तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स
अक्टूबर 30 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs दबंग दिल्ली
नवंबर 2 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs बंगाल वॉरियर्स
नवंबर 5 – 8:30 PM –तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटंस
नवंबर 6 – 8:30 PM – तमिल थलाइवाज vs पुनेरी पलटन
- PKL 11: All teams qualified for playoffs
- PKL 11: UP Yoddhas end Bengal Warriorz' playoff hopes with a tied game
- PKL 11 Points Table, Most Raid and Tackle Points after match 108, UP Yoddhas vs Bengal Warriorz
- PKL 11 Highlights: Dabang Delhi 33-27 Telugu Titans | UP Yoddhas 31-31 Bengal Warriorz
- PKL 11: Naveen Kumar's Dabang Delhi move closer to playoffs with win over Telugu Titans