Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement
custom-top-banner-ad

Kabaddi

PKL 9: टॉप 5 टीमें जिनमें ऑक्शन में परदीप नरवाल के लिए लगेगी होड़

Published at :August 4, 2022 at 7:35 PM
Modified at :August 4, 2022 at 7:37 PM
Post Featured Image

Keshav Kumar


Advertisement

परदीप नरवाल लीग के इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। 

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 9 के ऑक्शन में अब महज एक दिन ही रह गया हैं। करीब 500 खिलाड़ियो को भविष्य का फैसला 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होने वाले ऑक्शन में होगा। लीग प्रेस नोट के अनुसार सभी टीमों ने अब तक 111 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन रिटेंशन को तीन कैटेगरिज में बांटा गया है। रिटेन नहीं हो पाए खिलाड़ियों में कई स्टार्स जैसे परदीप नरवाल, पवन सहरावत एवं अन्य के नाम अहम हैं। लेकिन सबसे ज्यादा होड़ होगी कबड्डी में "रिकॉर्ड ब्रेकर" के रूप से जाना जाने वाले नरवाल को अपने साथ मिलाने की।

आइए जानते हैं टॉप 5 टीमों के बारे में जिनकी नजर नरवाल को टीम में लेने की: 

परदीप नरवाल का प्रदर्शन

‘डुबकी किंग’ के नाम से जाने वाले परदीप नरवाल का प्रदर्शन सीजनवार बेहतरीन से बेहतरीन होता गया है। ‘रिकार्ड ब्रेकर’ नरवाल पीकेएल के सबसे सफल रेडर हैं। वे पटना पाइरेट्स को लगातार तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीताने में सफल रहे हैं। सीजन तीन से लेकर सीजन सात तक वो तीन बार की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। पिछले सीजन यूपी योद्धा ने इनको रिकॉर्ड 1.65 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। वे लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

परदीप नरवाल ने लीग में अभी तक 131 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1357 प्वाइंट्स हैं। नरवाल के खाते में 1348 रेड प्वाइंट्स और 9 टैकल प्वाइंट्स हैं। सबसे ज्यादा प्वाइंट्स हासिल करने वाले में वो टॉप पर हैं। अपने करियर में परदीप ने 68 सुपर-10, 64 सुपर रेड, 2 सुपर टैकल किये हैं।

5. हरियाणा स्टीलर्स

कबड्डी में सबसे मजबूत राज्य हरियाणा की फ्रैंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स पिछले सीजन बहुत कम अंतर से प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही जिससे फैंस काफी निराश हुए। सीजन 8 में टीम के प्रदर्शन से निराश टीम मैनेजमेंट ने किसी भी खिलाड़ी को सीजन 9 के लिए रिटेन नहीं किया है और वो पूर्णतया नए सिरे से टीम को तैयार करना चाहेगी। टीम के लिए ऑक्शन खुला मैदान है। टीम की नजर पीकेएल के रिकार्ड ब्रेकर परदीप नरवाल पर जरूर होगी। उनके रिकार्ड और रेडिंग स्किल को देखते हुए टीम उनको रेडिंग का जिम्मा देकर चैन से बैठना चाहेगी। 

4. गुजरात जायंट्स

प्रो कबड्डी लीग में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की एंट्री सीजन 5 में हुई। जायंट्स टीम लीग के 2017 और 2018 सीजन के फाइनल में पहुंची। लेकिन दोनों ही बार उसे हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स को 2017 के फाइनल में पटना पाइरेट्स और 2018 में बेंगलुरू बुल्स ने हराया था। जहां तक सीजन 8 में गुजरात के प्रदर्शन का सवाल है तो टीम ने कुल 22 मैच खेले और 10 जीते 8 हारे वहीं 4 मैच टाई रहे। टीम 67 प्वांइट्स के साथ चौथे स्थान पर रही। सीजन 9 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने सोनू, गौरव, सोहित, और राकेश एस को रिटेन किया है। लेकिन वो नरवाल को टीम में लाने का भरपूर प्रयास करेगी ताकि रेडिंग विभाग का जिम्मा उनको दिया जा सके। 

3. तेलुगु टाइटंस

तेलुगू टाइटंस की टीम लीग के पहले सीजन से खेल रही है लेकिन टीम अब तक खिताब नहीं जीत सकी है। तेलुगू टाइटंस की टीम पीकेएल सीजन एक में 5वें स्थान पर रही थी। पिछले सीजन भी टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था जहां उसने 22 मैच खेले लेकिन महज एक मैच जीत पाने में सफल रही और 12वें नंबर पर रही। ऐसे में टीम नरवाल को अपने साथ मिलाकर प्रदर्शन को सुधारना चाहेगी। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो फ्रैंचाइजी ने अंकित, रजनीश, मुहम्मद शिहास, पल्ला रामाकृष्णा, और प्रिंस को रिटेन किया है। 

2. तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज ने अपना पहला सीजन 2017 में खेलने उतरी थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन अब तक शर्मनाक ही रहा है। 2017 में टीम जोन-बी में 6 टीमों में सबसे निचले स्थान पर रही। 2018 में टीम का प्रदर्शन ऐसा ही रहा। 2019 में टीम सीजन की सबसे खराब टीम साबित हुई और सबसे निचले 12वें पर रही थी। टीम 22 में से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीत सकी थी। ऐसे में इस बार उस पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। फ्रैंचाइजी ने सीजन 9 के लिए सबसे ज्यादा 8 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 2 रेडर 6 डिफेंडर हैं। इसलिए टीम नरवाल को अपने साथ मिलाकर अपनी रेडिंग विभाग को मजबूत बनाना चाहेगी। 

1. बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन के लिए अपने सबसे बड़े स्टार पवन सहरावत को भी ऑक्शन के लिए रिलीज किया है। पवन के जाने के बाद टीम में अभी कोई बड़ा नाम नही है एसे में वो  परदीप नरवाल पर दांव लगा सकती है। टीम के कोच रणधीर सिंह सहरावत हैं और परदीप सीजन 2 में उनके अंडर खेल चुके हैं। यदि परदीप बेंगलुरु में आते हैं तो यह टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Telegram.

Advertisement