Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

Fantasy Cricket Tips

RR vs DC: Dream 11 predictions, fantasy tips, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :April 8, 2023 at 2:34 PM
Modified at :April 8, 2023 at 7:57 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


यह खिलाड़ी बना सकते है आपको  ड्रीम 11 का हीरो

आईपीएल (IPL 2023) का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच होगा. यह शनिवार को खेले जाने वाले डबल हेडर का पहला मुकाबला होगा जो की गुवाहाटी के बारसापोरा स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें हार का मुंह देखने के बाद खेलने उतरेगी. DC की बात करें तो उन्हें अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं पर RR की टीम को पहले मैच में जीत के बाद PBKS के हाथों इसी मैदान पर हार का मुंह देखना पड़ा.

वहीं अब यह दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीत कर वापसी करना चाहेंगी. जिस वजह से दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Dream11 में किन खिलाड़ियों का करें चयन?

डेविड वॉर्नर- दिल्ली के पिछले दोनों मुकाबलों में Warner अकेले टीम का भार लेकर खेलते हुए दिखे है. बाकी बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बावजूद यह अकेले मैच में लड़ाई करते दिखे है. इसलिए इन्हें एक अच्छी पारी खेलने से ज्यादा देर तक शांत रख पाना मुश्किल है.Yashasvi के साथ इनकी जोड़ी एक विस्फोटक जोड़ी बन सकती है.

यशस्वी जायसवाल - इन्होंने भी पहले मैच में बटलर के साथ मिलकर एक अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, Yashasvi ने पहले मैच में 37 गेंदों में 54 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. दूसरे मैच में भले ही इनकी ओर से एक अच्छी पारी न आई हो, पर Warner के साथ यह पावरप्ले में एक अच्छी शुरुआत दे सकते है. इसलिए Jaiswal और Warner की जोड़ी, ओपनिंग के लिए बिल्कुल सही है.

संजू सैमसन - Sanju नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए एकदम सही है, ऐसा पिछले दोनों मैच में इनकी बल्लेबाजी से साफ तौर पर पता चल गया. RR के लिए इन्होंने ही अभी तक दोनों मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए है. इसलिए इनको अपनी टीम में रखना एक सही फैसला होगा.

शिमरोन हेटमेयर- PBKS के खिलाफ मैच में टीम को जीत के करीब तक ले जाने में इनका बड़ा हाथ है, अगर उस मैच में यह रन आउट नहीं हुए होते तो RR की जीत निश्चित थी. इसलिए इनका टीम में होना बहुत जरुरी है, क्योंकि यह मैच फिनिश करने का दम रखते है.

ध्रुव जुरेल- IPL के अपने पहले ही मैच में Hetmyer के साथ एक अच्छी साझेदारी करके RR को जीत के करीब तक लेकर जाने में इनकी भूमिका भी अहम है. इन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदो में 32 रनों की तूफानी पारी खेल कर सभी को अपनी काबिलियत का एक नमूना दे दिया. इसलिए इनका टीम में चयन करना सही साबित होगा.

जेसन होल्डर- Holder बल्ले और गेंद दोनों के साथ बढ़िया करने का दम रखते है. पंजाब के खिलाफ मैच में इनकी तरफ से किफायती गेंदबाजी देखने को मिली थी.इन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसलिए इनका टीम में होना जरूरी है.

अक्षर पटेल- पिछले कुछ मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी दम दिखा रहे Axar नीचे खेलते हुए टीम को बल्लेबाजी क्रम में गहराई दे सकते है. उनका प्लेइंग 11 में खेलना हर तरह से टीम के लिए जरूरी है.

रविचंद्रन अश्विन - Ashwin इस सीजन किफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही यह बल्ले के साथ भी जरुरत के समय योगदान दे सकते है. 

ट्रेंट बोल्ट- Boult का टीम में रहना बहुत जरुरी है, क्योंकि बैटिंग पिच पर भी इनके फॉर्म को देखते हुए. इनसे अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी. एक प्रमुख गेंदबाज की भूमिका यह शुरु से ही निभाते हुए आए है, शुरुआत में विकेट कैसे निकालना है इसके बारे में यह भली- भांति जानते है.

खलील अहमद- IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल हो गया है. इसलिए टीम में विकेट लेने के नजरिए से इनका चयन करना सही फैसला होगा.

युजवेंद्र चहल- Chahal जो की पिछले साल के Purple Cap विजेता है, उनका टीम में होना बहुत जरुरी है. क्योंकि मिडिल ऑवर्स में आकर विकट लेना यह बहुत अच्छे से जानते है. पहले मैच में भी इन्होंने 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दूसरे मैच में भले ही यह कुछ अच्छा नहीं कर पाए, पर वापसी करना यह अच्छे से जानते है.

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान?

कप्तान 

वहीं अगर हम टीम के कप्तान की बात करें तो Sanju को टीम का कप्तान चुनना सही रहेगा. क्योंकि उन्हीं की कप्तानी में पिछले साल RR ने IPL फाइनल में अपनी जगह बनाई, और वो कितना अच्छे से टीम को चलाते है यह हम सब देख चुके है.

उपकप्तान

Warner को टीम का उपकप्तान रखना सही रहेगा. क्योंकि उनकी कप्तानी में ही SRH ने अपना पहला IPL टाइटल जीता था. इसके साथ ही उन्हें कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना आता है. 

मैच की Dream 11

कप्तान- संजू सैमसन

उपकप्तान- डेविड वॉर्नर

बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, डेविड वॉर्नर,  शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल

विकेटकीपर- संजू सैमसन

ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल

गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल

Advertisement
Advertisement