PKL 9: नवीन 'एक्सप्रेस' के दबंग दिल्ली के सामने 'रिकॉर्ड ब्रेकर' परदीप नरवाल के यूपी योद्धाज की चुनौती
दोनों ही टीमों के रेडर्स के बीच की ये जंग हो सकती है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को 83वां मुकाबला दबंग दिल्ली और यूपी योद्धाज के बीच खेला जाएगा। अगर देखा जाए तो ये मुकाबला दोनों ही टीमों के स्टार रेडर्स के बीच है। दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन एक्सप्रेस और यूपी योद्धाज के कप्तान परदीप नरवाल के बीच का ये जंग हो सकता है। दोनों ही खिलाड़ी काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में स्टार प्लेयर्स के बीच की टक्कर हो सकती है। दबंग दिल्ली की टीम अब वैसा परफॉर्मेंस नहीं कर पा रही है जैसा सीजन की शुरूआत में किया था। टीम पिछले पांच में से चार मैच हार चुकी है और दूसरी तरफ यूपी योद्धाज की बात करें तो कप्तान बदलने के बाद उनकी टीम लय में आती दिख रही है। टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
स्क्वाड
दबंग दिल्ली
दिल्ली की टीम इस वक्त काफी दबाव में है। सीजन की शुरूआत उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से की थी लेकिन लगातार मुकाबले हारने की वजह से परिस्थिति काफी अलग नजर आ रही है। दबंग दिल्ली की हार का प्रमुख कारण उनका कमजोर डिफेंस है। रेडिंग में नवीन कुमार, आशु और मंजीत प्वॉइंट्स ला रहे थे लेकिन डिफेंस में टीम उतना अच्छा नहीं कर पा रही है। कृष्णन, विजय कुमार, रवि कुमार और विशाल लाथर जैसे डिफेंडर्स अब उतने प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। इसी वजह से दबंग दिल्ली लगातार मुकाबले हार रही है। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ वो बुरी तरह से मुकाबला हार गए थे और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी हिल गया होगा। नवीन कुमार पिछले मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और इसी वजह से टीम की चिंता और बढ़ गई होगी।
दबंग दिल्ली की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नवीन कुमार, रवि कुमार, विशाल, विजय मलिक, आशु मलिक, कृष्णन और विजय कुमार।
यूपी योद्धाज
योद्धाज की टीम अब अपेक्षाकृत काफी बेहतर खेल रही है। पिछले मैच में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ परदीप नरवाल भले ही ज्यादा प्वॉइंट्स नहीं ले पाए थे लेकिन इसके बावजूद टीम ने बड़ी जीत हासिल की थी। इसकी वजह ये है कि सुरेंदर गिल जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दो मैचों से उन्होंने दिखाया है कि क्यों परदीप नरवाल के होने के बावजूद वो इस टीम के मेन रेडर हैं। यूपी योद्धाज के लिए पिछले मुकाबले में सुमित काफी जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे और सात प्वॉइंट हासिल किए थे। यूपी योद्धाज को इसकी ही जरूरत है क्योंकि जब टीम डिफेंस में अच्छा करती है तो फिर बड़े अंतर से मुकाबले जीतती है। हालांकि बाकी डिफेंडर्स को बेहतर करना होगा।
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
परदीप नरवाल, गुरदीप, आशु सिंह, सुरेंदर गिल, रोहित तोमर, नितेश कुमार और सुमित।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
यूपी योद्धाज और दबंग दिल्ली के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 9 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान दबंग दिल्ली ने चार और यूपी योद्धाज ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
दबंग दिल्ली की टीम में पूरी निगाहें टीम के कप्तान और स्टार रेडर नवीन कुमार पर रहने वाली हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर विजय मलिक से भी काफी उम्मीदें होंगी। वहीं यूपी योद्धाज की टीम उम्मीद करेगी कि उनके कप्तान परदीप नरवाल फॉर्म में आएं और ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लें।
सफलता का मंत्र
दबंग दिल्ली को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उनके डिफेंस को बेहतरीन खेल दिखाना होगा। यूपी योद्धाज के पास परदीप नरवाल और सुरेंदर गिल जैसे रेडर हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। यूपी योद्धाज की जीत के लिए जरूरी है कि सुरेंदर गिल के अलावा परदीप नरवाल भी लगातार प्वॉइंट्स लाएं और डिफेंस में नितेश कुमार भी सुमित का साथ दें।
फैंटेसी के लिए टीम
रेडर्स - सुरेंदर गिल (यूपी योद्धाज) और नवीन कुमार (दबंग दिल्ली)।
ऑलराउंडर - विजय मलिक (दबंग दिल्ली)।
डिफेंस - सुमित (यूपी योद्धाज), आशु सिंह (यूपी योद्धाज), कृष्णन (दबंग दिल्ली) और रवि कुमार (दबंग दिल्ली)।
क्या आप जानते हैं ?
परदीप नरवाल ने एक और इतिहास रच दिया है और वो पीकेएल में डुबकी के जरिए 100 से ज्यादा पॉइंट्स लाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
दबंग दिल्ली और यूपी योद्धाज के बीच का मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन