PKL 9: टॉप पर मौजूद जयपुर पिंक पैंथर्स को क्या टक्कर दे पाएगी हरियाणा स्टीलर्स?

(Courtesy : PKL)
मनप्रीत सिंह की टीम के लिए ये मुकाबला जीतना काफी जरूरी है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में सोमवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर पिंक पैंथर्स की अगर बात करें तो इस सीजन वो काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम 20 में से 14 मुकाबले जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। जयपुर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अब वो चाहेंगे कि अपने बचे हुए दोनों ही मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर ही फिनिश करें ताकि डायरेक्ट सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकें और प्लेऑफ में ना खेलना पड़े। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के लिए हर एक मुकाबला करो या मरो वाला है और उन्हें अपने बचे हुए तीन मुकाबलों में हर-हाल में जीत हासिल करनी होगी। आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों का कॉम्बिनेश क्या रह सकता है और कौन किस पर भारी रहा है।
जयपुर पिंक पैंथर्स
पिंक पैंथर्स की टीम ने अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और इसी वजह से उनका कॉन्फिडेंस काफी अच्छा होगा। अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 22 प्वॉइंट लाकर टीम को मैच जिता दिया था। टीम का डिफेंस भी काफी अच्छा खेल रहा है और इसको टीम बरकरार करना चाहेगी। जयपुर का डिफेंस और रेडिंग डिपार्टमेंट दोनों ही कहर बरपा रहा है और इसी वजह से हरियाणा स्टीलर्स के लिए उन्हें रोकना कतई भी आसान नहीं होगा। अर्जुन देशवाल एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं और हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ वो अपने पिछले मैच के परफॉर्मेंस को जरूर दोहराना चाहेंगे।
जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन –
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार, रीजा मीरबाघेरी, केएस अभिषेक, वी अजीत, साहुल कुमार और अंकुश।
हरियाणा स्टीलर्स
स्टीलर्स की टीम ने अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से आठ मैच जीते हैं, 9 मुकाबले हारे हैं और दो मैच टाई खेले हैं। टीम अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है। हालांकि उनके लिए अच्छी बात ये है कि वो पिछले तीन मुकाबले लगातार जीतकर आ रहे हैं और बंगाल वॉरियर्स जैसी टीम को उन्होंने हराया था। इससे उनका कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया होगा। टीम को रेडिंग में थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। इसकी वजह ये है कि मंजीत और मीतू शर्मा लगातार ज्यादा प्वॉइंट्स नहीं ला पा रहे हैं। जयपुर के खिलाफ अगर टीम को जीत हासिल करनी है तो फिर रेडर्स को ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लाने होंगे क्योंकि अकेले डिफेंस पर आप निर्भर नहीं रह सकते हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
मंजीत, मोहित नांदल, जयदीप दहिया, मीतू शर्मा, राकेश नरवाल, मोनू हूडा और नितिन रावल।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक पीकेएल में कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान हरियाणा स्टीलर्स ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और जयपुर पिंक पैंथर्स ने छह मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले टाई रहे हैं।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम को अर्जुन देशवाल से काफी उम्मीदें होंगी। पिछले मैच में उन्होंने 22 प्वॉइंट हासिल किए थे और इस बार भी उनसे इसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम चाहेगी कि मंजीत और मीतू रेडिंग में लगातार प्वॉइंट लेकर आएं।
सफलता का मंत्र
हरियाणा स्टीलर्स को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो ना केवल उन्हें जयपुर के मेन रेडर अर्जुन देशवाल को रोकना होगा बल्कि रेडिंग में खुद भी ज्यादा से ज्यादा प्वॉइंट्स लाने होंगे।वहीं जयपुर के लिए जरूरी है कि वो इसी तरह से एकजुट होकर खेलते रहें जैसा पिछले मैच में खेला।
फैंटेसी के लिए टीम
मंजीत, अर्जुन देशवाल, वी अजीत, मोनू हूडा, मोहित नांदल, सुनील कुमार और अंकुश।
क्या आप जानते हैं ?
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले सीजन का टाइटल जीता था लेकिन उसके बाद उन्हें अपनी दूसरी पीकेएल ट्रॉफी का इंतजार है। इस सीजन उनके पास टाइटल जीतने का सुनहरा मौका है।
जयपुर पिंक पैंथर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल