PKL 9: शानदार फॉर्म में चल रही यूपी योद्धाज को क्या रोक पाएगी यू-मुम्बा?
(Courtesy : PKL)
सीजन-2 की चैंपियन के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में शुक्रवार को यू-मुम्बा और यूपी योद्धाज के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यूपी योद्धाज की टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में है और पिछले पांच में से चार मुकाबले वो जीत चुके हैं। इसी वजह से यू-मुम्बा को उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। यू-मुम्बा की टीम पिछले पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उन्हें ये मुकाबला हर-हाल में जीतना जरूरी होगा। यू-मुम्बा की टीम अगर अपनी पूरी क्षमता से खेले तो वो योद्धाज को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें अपनी पिछली गलतियों को सुधारना होगा। वहीं यूपी योद्धाज चाहेगी कि इस मैच में जीत हासिल करके प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत की जाए। उनके पास प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आने का मौका रहेगा।
स्क्वाड
यूपी योद्धाज
योद्धाज को अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स से कड़ी टक्कर मिली थी और महज एक प्वॉइंट से वो जीत हासिल कर पाए थे। संदीप नरवाल लगातार प्वॉइंट्स ला रहे हैं और उन्होंने अपने एक्सपीरियंस से दिखाया है कि क्यों वो पीकेएल इतिहास के इतने सफल ऑलराउंडर हैं। वो एक बार फिर टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा कप्तान परदीप नरवाल भी फॉर्म में हैं। यूपी योद्धाज के डिफेंस ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ थोड़ा बेहतर खेल दिखाया था लेकिन अभी भी सुधार की जरूरत है। नितेश और सुमित की जोड़ी उस तरह का कहर नहीं बरपा रही है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इसलिए यहां पर टीम अपनी कमियों को दूर करना चाहेगी।
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
परदीप नरवाल, संदीप नरवाल, आशु सिंह, गुरदीप, रोहित तोमर, नितेश कुमार और सुमित।
यू-मुम्बा
मुम्बा की टीम इस सीजन बिल्कुल भी एकजुट होकर नहीं खेल पाई है। टीम पूरी तरह से एक या दो प्लेयर्स पर ही निर्भर रहती है। किसी मैच में कोई प्लेयर प्वॉइंट लाता है तो किसी मैच में कोई प्लेयर अच्छा खेलता है। पिछले मुकाबले में रिंकू और मोहित ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रेडर्स फ्लॉप रहे। कोई भी रेडर सुपर-10 नहीं लगा सका। गुमान सिंह का नहीं चलना टीम को भारी पड़ गया। गुमान सिंह टीम के मेन रेडर हैं और जब वो अच्छा खेलते हैं तब सुपर-10 जरूर लगाते हैं और उससे ज्यादा प्वॉइंट भी लाते हैं और जब वो फ्लॉप होते हैं तब टीम मुश्किल में आ जाती है। यूपी योद्धाज के खिलाफ मैच में उन्हें प्वॉइंट्स लाने ही होंगे। इसके अलावा रेडर्स और डिफेंडर्स को एकजुट होकर खेलना पड़ेगा।
यू-मुम्बा की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
गुमान सिंह, जय भगवान, हरेंद्र कुमार, आशीष, रिंकू, राहुल सेतपाल और मोहित।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
यूपी योद्धाज और यू-मुम्बा के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर 9 मैच हुए हैं जिसमें से यूपी योद्धाज ने चार और यू-मुम्बा को भी चार ही मुकाबले में जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा है। हालांकि इस सीजन यू-मुम्बा की टीम एक मैच में योद्धाज को हरा चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
यूपी योद्धाज की टीम में सारी निगाहें टीम के कप्तान और दिग्गज रेडर परदीप नरवाल पर होंगी। परदीप नरवाल ने जिस तरह का परफॉर्मेंस पिछले कुछ मैचों में किया है वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं यू-मुम्बा की टीम एक बार फिर अपने रेडर्स से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। गुमान सिंह से काफी उम्मीदें होंगी।
सफलता का मंत्र
यू-मुम्बा को जीत हासिल करने के लिए जरूरी है कि उनके रेडर्स और डिफेंस एक दूसरे को सपोर्ट करें, क्योंकि किसी एक डिपार्टमेंट पर आप अकेले निर्भर नहीं रह सकते हैं। गुमान सिंह का रेड में प्वॉइंट लाना काफी जरूरी है। वो टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। वहीं यूपी योद्धाज को चाहिए कि वो अपने डिफेंस पर ध्यान दें, क्योंकि उनके पास ऐसे रेडर्स हैं जो मैच जिता सकते हैं।
फैंटेसी के लिए टीम
परदीप नरवाल, गुमान सिंह, आशीष, रिंकू, मोहित, आशु सिंह और संदीप नरवाल।
क्या आप जानते हैं ?
यूपी योद्धाज की टीम अभी तक हर एक सीजन प्लेऑफ में पहुंची है लेकिन वो फाइनल में कभी नहीं पहुंच पाए हैं। देखने वाली बात होगी कि इस सीजन वो कहां तक का सफर तय कर पाते हैं।
यूपी योद्धाज और यू-मुम्बा के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं ?
दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार