PKL 9: दूसरे एलिमिनेटर के लिए यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन

(Courtesy : PKL)
दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन का कारवां धीरे-धीरे अब अपनी समाप्ति की और बढ़ रहा है। अब प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाने हैं और 13 दिसंबर को पहला और दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। पहले एलिमिनेटर मैच में बेंगलुरू बुल्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा। तो वहीं दूसरे एलिमिनटर मैच में यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। यूपी योद्धाज की टीम इस सीजन 22 में से 12 मुकाबले जीतकर चौथे पायदान पर रही। वहीं तमिल थलाइवाज की अगर बात करें तो उन्होंने 22 में से 10 मैच जीते और 8 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब प्लेऑफ में दोनों ही टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी। इस मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों को अपने किन-किन प्लेयर्स के साथ मैट पर उतरना चाहिए।
यूपी योद्धाज
यूपी योद्धाज एक ऐसी टीम है जो हर एक सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करती है और प्लेऑफ में जगह बनाती है। इस सीजन भी उन्होंने वैसा ही किया और प्लेऑफ में जगह बना ली है। अब उनके सामने तमिल थलाइवाज की टीम है जिनके खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले उन्हें हार मिली है। हालांकि उस मैच में यूपी योद्धाज ने अपनी बी टीम उतारी थी और कई मेन प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया था। अब टीम एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी पूरी क्षमता के साथ उतरेगी।
सुरेंदर गिल फिट हुए हैं या नहीं इसके बारे में कोई अपडेट नहीं है। इसी वजह से उनके खेलने की संभावना कम ही है। मेन रेडर के तौर पर परदीप नरवाल ही खेलेंगे और रोहित तोमर उन्हें असिस्ट करेंगे। यूपी योद्धाज के लिए अच्छी बात ये है उन्होंने हाफ सीजन में संदीप नरवाल को साइन कर लिया था और वो टीम के लिए काफी अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके अलावा गुरदीप को भी प्लेइंग सेवन में चांस मिलना चाहिए क्योंकि इस सीजन वो अच्छा खेलते आए हैं। डिफेंस में नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी बरकरार रहेगी। वहीं आशु सिंह भी हैं।
यूपी योद्धाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
परदीप नरवाल, आशु सिंह, गुरदीप, संदीप नरवाल, रोहित तोमर, नितेश कुमार और सुमित।
तमिल थलाइवाज
तमिल थलाइवाज ने सीजन के ऑक्शन से पहले पवन सेहरावत जैसे बड़े रेडर को ऑक्शन के दौरान सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था। हालांकि शुरूआती मैच में ही वो चोटिल हो गए और ऐसा लगा कि थलाइवाज की टीम अब शायद इतना आगे तक ना जा पाए लेकिन टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहली बार प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम को यहां तक पहुंचाने में युवा रेडर नरेंद्र का काफी बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पांचवें सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। यूपी योद्धाज के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा अजिंक्य पंवार भी काफी बेहतरीन फॉर्म में आ गए हैं और इसी वजह से टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी अच्छा हो गया है।
डिफेंस की अगर बात करें तो सागर लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अर्पित सरोहा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेफ्ट कॉर्नर में साहिल गूलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया है। इसके अलावा कवर्स में एम अभिषेक और मोहित की जोड़ी ने काफी प्रभावित किया है। ऐसे में इन्हीं खिलाड़ियों के साथ तमिल थलाइवाज को प्लेऑफ में भी उतरना चाहिए। थलाइवाज को चाहिए कि अपने प्लेइंग सेवन से ज्यादा प्रयोग ना करें और उन्हीं खिलाड़ियों के साथ उतरें जिन्होंने इस सीजन ज्यादातर मुकाबले खेले हैं।
तमिल थलाइवाज की संभावित स्टार्टिंग सेवन -
नरेंद्र, एम अभिषेक, मोहित, हिमांशु, अजिंक्य पंवार, अर्पित सरोहा और साहिल गूलिया।
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL इतिहास में RCB के कप्तान बने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में हुए पांच बड़े फेरबदल