Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: Fantasy XI Tips: Lucknow Super Giants बनाम Sunrisers Hyderabad

Published at :April 7, 2023 at 4:53 AM
Modified at :April 7, 2023 at 9:54 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


हैदराबाद की टीम लखनऊ के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेगी।

IPL 2023 का 10वाँ मुकाबला के बीच 06 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Sunrisers Hyderabad के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान LSG इस सीजन अपनी पहली जीत की तलाश में होगी।

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad मैच विवरण:

Lucknow Super Giants (LSG) ने पिछले सीजन लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीत थे। इसके बाद उन्हें एलिमिनेटर में RCB के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, केन विलियमसन की कप्तानी में Sunrisers Hyderabad (SRH) को 14 में से 6 मुकाबलों में ही जीत मिली थी।

Lucknow Super Giants (LSG):

Lucknow Super Giants को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हाई-स्कोरिंग मुकाबले में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में LSG की गेंदबाजी खराब दिखी थी, लेकिन रवि बिश्नोई ने शानदार प्रर्दशन किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी विभाग में काइल मेयर्स उनके तुरुप के इक्के साबित हो रहे हैं।

पिछले 2 मैचों में काइल मेयर्स ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं और कुल 126 रन बनाए हैं। इसके अलावा, मार्क वुड अब तक 8 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, वुड पिछले मैच में 3 विकेट लेने के बावजूद महँगे साबित हुए थे, लेकिन पहले मैच में उन्होंने मात्र 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था।

वुड और बिश्नोई के अलावा LSG की ओर से आवेश खान, यश ठाकुर, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, काइल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी करते नजर आते हैं। हालांकि, पांड्या, गौतम, मेयर्स और स्टोइनिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करते हैं।

बल्लेबाजी की बात करें तो LSG के पास ऊपरी क्रम में मेयर्स, केएल राहुल और दीपक हुड्डा जैसे बल्लेबाज हैं, जबकि बीच में क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और आयुष बडौनी और कृष्णप्पा गौतम जैसे शानदार बल्लेबाज हैं। हालांकि, अभी तक मेयर्स और पूरन के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज उतना अधिक प्रभावशाली नहीं दिखा है।

Sunrisers Hyderabad (SRH):

Sunrisers Hyderabad (SRH) की टीम में भुवनेश्वर कुमार उनके प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन भी इस टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से पावरप्ले और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने की उम्मीद होगी। हालांकि, नटराजन पिछले मैच में काफी अच्छे दिखे थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए थे।

पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी पहले ओवर में ही शून्य पर आउट हो गए थे। इस मैच में उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी। हालांकि, मयंक अग्रवाल थोड़े अच्छे दिखे थे, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके थे।

हालांकि, कप्तान ऐडन मार्क्रम की टीम में वापसी होने के बाद अब उनका मध्यक्रम और भी मजबूत हो जाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि हैरी ब्रुक को दूसरा मौका मिलेगा या नहीं! उम्मीद यह है कि ग्लेन फिलिप्स की जगह हेनरिक क्लासेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मैच का संक्षिप्त विवरण:

टूर्नामेंट: इंडियन प्रीमियर लीग 2023

मैच: 10

टीमें: Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH)

स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम, लखनऊ

तारीख: 07 अप्रैल 2023

समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

कुल मुकाबला- 01

Lucknow Super Giants जीता- 01

Sunrisers Hyderabad जीता- 00

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मैच की भविष्यवाणी/Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मैच कौन जीतेगा?

लखनऊ के मैदान पर मेजबान Lucknow Super Giants ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। SRH के मुकाबले उनकी टीम अधिक संतुलित नजर आ रही है। ऐसे में LSG इस मैच को जीतने के लिए पसंदीदा टीम है।

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) मौसम और पिच रिपोर्ट:

मौसम की रिपोर्ट: मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो मैच के दौरान लखनऊ का तापमान 36.0 ℃ होगा। हालांकि, उस दौरान 30% नमी रहेगी, जबकि बारिश की कोई संभावना नहीं है।

पिच रिपोर्ट: लखनऊ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है। हालांकि, यह स्पिन गेंदबाजों को अधिक फायदा पहुँचाती है। यहाँ पर हुए पिछले 10 टी20 मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजों ने 67 विकेट (61%) और तेज गेंदबाजों ने 43 विकेट (39%) हासिल किए हैं।

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) संभावित प्लेइंग इलेवन:

Lucknow Super Giants की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (C), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (wk), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।

Sunrisers Hyderabad की संभावित प्लेइंग XI: हेनरिक क्लासेन (wk), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम (c), वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) फैंटेसी टीम नंबर 1:

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज- ऐडन मार्क्रम, काइल मेयर्स, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन

ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा

गेंदबाज- रवि बिश्नोई, मार्क वुड, टी नटराजन

फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:

कप्तान- ऐडन मार्क्रम

उपकप्तान – काइल मेयर्स

Lucknow Super Giants (LSG) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) फैंटेसी टीम नंबर 2:

विकेटकीपर - क्विंटन डी कॉक

बल्लेबाज- ऐडन मार्क्रम, काइल मेयर्स, केएल राहुल, निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल

ऑलराउंडर- वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या

गेंदबाज- रवि बिश्नोई, मार्क वुड, भुवनेश्वर कुमार

फैंटेसी XI टीम के लिए कप्तान/उप कप्तान की पसंद:

कप्तान- काइल मेयर्स

उपकप्तान- मयंक अग्रवाल

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement