Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL के विदेशी खिलाडियों की ऑल-टाइम स्टार्टिंग सेवन

Published at :May 21, 2023 at 1:31 AM
Modified at :May 21, 2023 at 1:31 AM
Post Featured Image

Rahul Gupta


इस लिस्ट में ईरान के खिलाडियों का पूरा दबदबा है।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के हर एक सीजन में जितना अहम योगदान भारतीय खिलाड़ियों का रहा है, उतना ही बेहतरीन योगदान विदेशी प्लेयर्स ने भी दिया है। ओवरसीज खिलाड़ियों में भी ईरान के प्लेयर्स का जलवा रहा है। ईरान के खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा सफलता पीकेएल में हासिल की है। अगर हम दूसरे देशों से तुलना करें तो ईरान के खिलाड़ी काफी ज्यादा आगे रहे हैं।

फजल अत्राचली से लेकर मोहम्मदरेजा चियानेह तक कई ईरानी प्लेयर्स ने पीकेएल में आकर अपना दमखम दिखाया है और काफी सफलता हासिल की है। इनकी पॉपुलैरिटी भारत में इंडियन प्लेयर्स जैसी ही है। फजल अत्राचली को भारत में काफी ज्यादा सपोर्ट किया जाता है और लोग इनको काफी पसंद करते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में महानतम विदेशी प्लेयर्स की ऑल टाइम स्टार्टिंग सेवन के बारे में बताएंगे।

अबोजार मिघानी - राइट कॉर्नर

गुजरात जायंट्स की तरफ से अपना पीकेएल डेब्यू करने वाले अबोजार मिघानी बेहतरीन ओवरसीज प्लेयर्स में से एक हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 89 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 205 प्वॉइंट हासिल किए हैं। उनके नाम 16 सुपर टैकल और आठ हाई-फाइव दर्ज हैं। इससे पता चलता है कि अबोजार मिघानी के पास कितनी ज्यादा काबिलियत है। 9वें सीजन के दौरान उन्हें उतना ज्यादा मौका नहीं मिला था लेकिन अगर लगातार उन्हें खिलाया जाए तो फिर वो काफी बेहतरीन साबित हो सकते हैं और इसी वजह से हमने उनको अपनी इस टीम में जगह दी है।

फरहाद मिलागर्दन - राइट इन

फरहाद मिलागर्दन की अगर बात करें तो उन्होंने अपना डेब्यू पांचवें सीजन में किया था लेकिन छठा और सातवां सीजन उनके लिए ज्यादा अच्छा रहा। हालांकि 2019 सीजन के बाद से वो पीकेएल में एक भी मैच नहीं खेले हैं लेकिन राइट इन के पोजिशन पर इस टीम में वो बेहतरीन साबित हो सकते हैं। ओवरऑल अगर उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 62 मैचों में 153 प्वॉइंट हासिल किए हैं। इस दौरान उनके 74 रेड प्वॉइंट और 79 टैकल प्वॉइंट रहे हैं और इससे पता चलता है कि वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर रहे हैं और इस टीम में वो राइट इन की पोजिशन पर खेलेंगे। वो एक बेहतरीन रेडर की भूमिका निभा सकते हैं।

मोहम्मद नबीबख्श - राइट कवर

मोहम्मद नबीबख्श पीकेएल इतिहास के सबसे बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर अपने करियर में 58 मैचों में 266 प्वॉइंट हासिल किए हैं। अटैक में उनके 203 और डिफेंस में 63 प्वॉइंट हैं और इस टीम में वो एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सातवें सीजन में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी भी की और उनको टाइटल जिताया था और इससे ये भी पता चलता है कि उनके पास लीडरशिप स्किल भी है और वो इस टीम में राइट कवर पर खेलेंगे।

जैंग कुन ली - सेंटर

इस टीम में जैंग कुन ली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो ईरान के नहीं हैं। साउथ कोरिया के जैंग कुन ली को हमने इस टीम में रेडर की भूमिका में रखा है और वो सेंटर में खेलेंगे। वो पीकेएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनकी खास बात ये है कि वो अहम मौकों पर प्वॉइंट लाने में माहिर हैं। जब किसी को उम्मीद नहीं रहती है, तब जैंग कुन ली प्वॉइंट लेकर चले आते हैं और अपनी टीम को मैच जिता देते हैं। पिछले सीजन उन्होंने कई बार ऐसा किया था। आंकड़ों की अगर बात करें तो उनके नाम 106 मैचों में 496 प्वॉइंट दर्ज हैं।

मिराज शेख - लेफ्ट कवर

मिराज शेख की अगर बात करें तो उनके नाम पीकेएल का एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। भले ही फजल अत्राचली पिछले कई सीजन से लगातार कप्तानी कर रहे हों लेकिन मेराज शेख पीकेएल में कप्तानी करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी थे। उन्होंने दूसरे सीजन में तेलुगु टाइटंस की कप्तानी की थी। उन्होंने काफी कम समय में ही अपने आपको एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर स्थापित कर लिया। चौथे सीजन में वो दबंग दिल्ली का हिस्सा बने और उनकी कप्तानी करते हुए 63 रेड प्वॉइंट के अलावा 12 टैकल प्वॉइंट भी हासिल किए। हालांकि छठे सीजन के बाद वो इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए लेकिन इस टीम में उनकी जगह निश्चित तौर पर बनती है।

मोहम्मदरेजा शार्दलु - लेफ्ट इन

ईरान के एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शार्दलु ने बेहद कम समय में ही अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने अभी तक मात्र दो ही सीजन खेला है और इस दौरान बता दिया है कि वो महानतम प्लेयर्स में से एक साबित होंगे। मोहम्मदरेजा शार्दलु ने आठवें सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए अपना डेब्यू किया था और इस दौरान लीग में सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने एक ही सीजन में 89 टैकल प्वॉइंट हासिल कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद 9वें सीजन में भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखा और 84 टैकल प्वॉइंट लिए। फजल अत्राचली के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक रहेगी।

फजल अत्राचली - लेफ्ट कॉर्नर

फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक 400 से ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं और इसी वजह से वो इस टीम के कप्तान भी होंगे। सुल्तान के नाम से मशहूर फजल ने कई सीजन तक यू-मुम्बा की कप्तानी की। पिछले सीजन पुनेरी पलटन की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। अभी तक उनके नाम 146 मैचों में 424 टैकल प्वॉइंट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद डिफेंडर ने 400 का आंकड़ा भी नहीं हासिल किया है और इससे पता चलता है कि वो कितने बेहतरीन रहे हैं।

Latest News
Advertisement