Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

AUS vs NZ Dream11 Prediction, Fantasy Prediction, World Cup 2023 मैच 27, कप्तान किसे चुनें, प्लेइंग 11

Published at :October 28, 2023 at 1:15 AM
Modified at :October 28, 2023 at 1:15 AM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


AUS vs NZ के मैच में इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2023) में कल यानी शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे। बता दें डबल हेडर का पहला मैच टॉप चार की दो टीमों के बीच होगा, दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर सेमीफाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ाना चाहेंगी। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। नॉकआउट में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों को इस मैच को जीतने की सख्त जरूरत है। ऐसे में कल एक धमाकेदार और रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।

AUS vs NZ: मैच डिटेल्स:

मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मैच 27, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023

मैच की तारीख: 28 अक्टूबर, 2023 (शनिवार)।

समय: भारतीय समयानुसार, सुबह 10:30 बजे 

स्थान: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

AUS vs NZ: हेड-टू-हेड

यह दोनों टीमें जब भी किसी प्रारूप में भिड़ती है तब-तब हमें एक बड़ी राइवलरी इनके बीच में देखने को मिलती है। अगर वनडे की बात करें तो अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 141 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का 95 जीत के साथ पलड़ा भारी है। वहीं न्यूजीलैंड को केवल 39 मैचों में जीत हाथ लगी है। वहीं सात मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं।

AUS vs NZ: मौसम रिपोर्ट

धर्मशाला में कल मौसम काफी अच्छा रहेगा और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान लगभग 21°C और नमी का स्तर 54 प्रतिशत के आसपास रहेगा। जबकि हवा की गति 10 किमी/घंटा होगी 

AUS vs NZ: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजी के लिए सबसे उपयुक्त है और इन दोनों ही टीमों के पास कुछ टॉप क्लास तेज गेंदबाज हैं, इसलिए यह मुकाबला देखने लायक होगा। बल्लेबाजों को भी मदद मिलेगी, ऐसे में मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर चेज करना चाहेगी।

AUS vs NZ: संभावित प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

AUS vs NZ मैच की Dream11:

विकेटकीपर: Devon Conway

बल्लेबाज: David Warner, Steve Smith, Marnus Labuschagne, Daryl Mitchell, Glenn Philips

ऑलराउंडर: Glenn Maxwell, Mitchell Santner, Rachin Ravindra

गेंदबाज: Adam Zampa, Matt Henry

कप्तान की पहली पसंद: David Warner || कप्तान दूसरी पसंद: Daryl Mitchell

उप-कप्तान पहली पसंद: Devon Conway || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Marnus Labuschagne

AUS vs NZ: ड्रीम11 प्रिडिक्शन- कौन जीतेगा?

पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार को छोड़कर न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट में अब तक बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले तीन मैच जीते हैं, उससे उनका आत्मविश्वास काफी बडा है। वहीं हेड-टू-हेड में भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। इसलिए हमारी प्रिडिक्शन है की कल के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी।

Latest News
Advertisement