टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने ODI World Cup इतिहास में खेली है सबसे बड़ी पारियां
इन बल्लेबाजों ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।
वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण (World Cup 2023) की शुरुआत 05 अक्टूबर से भारत में होने वाला है। भारत की कई सारी पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों का खूब बोलबाला रहने वाला है। यहाँ पर कई सारे भारतीय बल्लेबाजों की ओर से कई बड़ी-बड़ी पारियाँ भी खेली जाएंगी। कुछ भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारियों के मामले में पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं।
फिलहाल, भारत की ओर से विश्व कप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। 1999 के विश्व कप में गांगुली द्वारा खेली गई 183 रनों की पारी के रिकॉर्ड को आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। यहां पर हम आपको वनडे विश्व कप इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 10 सबसे बड़ी पारियों की जानकारी देने जा रहे हैं।
इन बल्लेबाजों ने World Cup इतिहास में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं:
10. Rohit Sharma - 137 vs Bangladesh, Melbourne (2015):
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए एक मुकाबले में 126 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे और 109 रनों से जीत दर्ज की थी।
9. Shikhar Dhawan - 137 vs South Africa, Melbourne (2015):
भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ने विश्व कप 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए एक मुकाबले में 146 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 307 रन बनाए थे और 130 रनों से जीत दर्ज की थी।
8. Sachin Tendulkar - 137 vs Sri Lanka, Delhi (1996):
सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 1996 में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए एक मुकाबले में 137 गेंदों पर 137 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 271 रन बनाए थे और श्रीलंका ने 8 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
7. Rohit Sharma - 140 vs Pakistan, Manchester (2019):
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए एक मुकाबले में 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे और DLS मेथड के जरिए 89 रनों से जीत दर्ज की थी। बारिश से बाधित इस मुक़ाबले में पाकिस्तान को DLS मेथड के जरिए 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
6. Sachin Tendulkar - 140* vs Kenya, Bristol (1999):
सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप 1999 में केन्या के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गए एक मुकाबले में 101 गेंदों पर 140* रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे और 94 रनों से जीत दर्ज की थी।
5. Rahul Dravid - 145 vs Sri Lanka, Taunton (1999):
विश्व कप 1999 में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने उसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए एक मुकाबले में गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 373 रन बनाए थे और 157 रनों से जीत हासिल की थी। इसी मुकाबले में सौरव गांगुली ने भी 183 रनों की बड़ी पारी खेली थी।
4. Sachin Tendulkar - 152 vs Namibia, Pietermaritzburg (2003):
पूर्व दिग्गज भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2003 के विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ पीटरमेरिट्ज़बर्ग में खेले गए एक मुक़ाबले में 151 गेंदों पर 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 311 रन बनाए थे और 181 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
3. Virender Sehwag - 175 vs Bangladesh, Mirpur (2011):
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने विश्व कप 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में 140 गेंदों पर 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे और 87 रनों से जीत हासिल की थी।
2. Kapil Dev - 175* vs Zimbabwe, Tunbridge Wells (1983):
तत्कालीन भारतीय कप्तान कपिल देव द्वारा 1983 में ज़िम्बाब्वे द्वारा खेली गई 175* रनों की नाबाद पारी को विश्व कप इतिहास की सबसे प्रभावशाली पारी मानी जाती है। उस मुकाबले में भारत ने मात्र 17 के स्कोर पर 5 बड़े विकेट खो दिए थे। लेकिन कपिल देव ने अकेले दम पर 138 गेंदों में 175* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत का टोटल 266/8 तक पहुँचाया था और 31 रनों से जीत भी हासिल की थी।
1. Sourav Ganguly - 183 vs Sri Lanka, Taunton (1999):
विश्व कप 1999 में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ टांटन में खेले गए मुकाबले में 158 गेंदों पर 183 रनों की पारी खेली थी, जो विश्व कप इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373/6 का टोटल बनाया था और उन्हें 157 रनों से बड़ी जीत मिली थी।
बता दें कि, इसी मुकाबले में राहुल द्रविड़ ने भी 145 रनों की पारी खेली थी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की बड़ी साझेदारी की थी, जो विश्व कप इतिहास में दूसरे विकेट के लिए दूसरी और वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज है। हालांकि, उस विश्व कप के समय यह दोनों ही मामले में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन