PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, बाबर ब्रिगेड सेमीफाइनल से लगभग आउट
पाकिस्तान को विश्व कप 2023 में मिली लगातार तीसरी हार।
विश्व कप (World Cup 2023) का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत हासिल हुई। बता दें कि, अफगानिस्तान ने विश्व कप इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया है। इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बारे में अधिक बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे और अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (58) ने भी अर्धशतक जड़ा। इन दोनों के अलावा शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने भी 40-40 रनों की पारियां खेली।
PAK vs AFG: युवा अफगानी स्पिनर ने किया शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान की ओर से अपना पहला विश्व कप मैच खेलने वाले 18 वर्षीय युवा स्पिनर ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 49 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके अलावा, तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को 2 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजाई ने 1-1 सफलता हासिल की।
283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 49.0 ओवरों में 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत मिली। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाजों ने 127 गेंदों पर 130 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप करके बेहद ही अच्छी शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 53 गेंदों पर 65 रन बनाए, जबकि इब्राहिम जादरान ने 113 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा, रहमत शाह ने 84 गेंदों पर 77* और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 45 गेंदों पर 48* रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान को रौंद कर अफगानिस्तान ने लगाई लंबी छलांग
अफगानिस्तान की टीम 5 मैचों में 2 जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 4 अंकों और -0.969 के नेट रन रेट के साथ 10वें से छठे स्थान पर आ गई है। उसके अलावा, पाकिस्तान को 5 मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और अब वह 4 अंकों और -0.400 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में अब भी 5वें स्थान पर काबिज है। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ में चेन्नई में ही और अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेलना है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन