Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

119 दिन बाद खत्म हुई Sami Zayn की बादशाहत, WWE SummerSlam 2024 में ब्रॉन ब्रेकर से मिली करारी शिकस्त

Published at :August 4, 2024 at 5:53 AM
Modified at :August 4, 2024 at 5:53 AM
Post Featured Image

(Courtesy : WWE)

Neeraj Sharma


SummerSlam 2024 में आखिरकार कड़ा संघर्ष करने के बाद ब्रॉन ब्रेकर ने अपना पहला टाइटल जीता।

WWE SummerSlam 2024 में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और विशेष रूप से सैमी जेन (Sami Zayn) के बढ़िया मोमेंटम को देखते हुए ब्रेकर की यह जीत चौंकाने वाली रही। अब ब्रेकर WWE इतिहास के कुल 90वें इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बन गए हैं।

इस मैच की शुरुआत में ब्रॉन ब्रेकर ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन सैमी जेन के साइड हटने से ब्रेकर रिंग पोस्ट से जा टकराए। ब्रेकर काफी देर तक कंधे में दर्द महसूस करते दिखे। इसके बावजूद ब्रेकर आक्रामक तरीके से अपने प्रतिद्वंदी को बुरी तरह पीटना चाह रहे थे, लेकिन सैमी जेन ने उन्हें हैलुवा किक लगाकर चौंकाया। जेन ने अपने चैलेंजर को ब्लू थंडर बॉम्ब लगाकर चौंकाया, लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने किकआउट करके सबको हैरान किया।

इस मैच का अंत तब हुआ जब ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी जेन को खतरनाक अंदाज में नी-स्ट्राइक लगाई, लेकिन जेन ने अपने चैलेंजर को एक्सप्लोडर मूव लगाकर चौंकाया। जेन हैलुवा किक लगाने की तैयारी में थे, लेकिन तभी ब्रॉन ब्रेकर आए और उन्हें जोरदार स्पीयर लगा दिया। अगले ही पल ब्रेकर ने पिन के जरिए WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीतने की उपलब्धि अपने नाम की।

WWE इतिहास के 90वें इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बने ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर को जब NXT में सफलता मिलनी शुरू हुई, तभी से उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर होने की संज्ञा दी जाने लगी थी। हालांकि फरवरी 2024 में मेन रोस्टर डेब्यू के बाद उन्हें काफी मजबूत दिखाया गया, लेकिन इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनने में नाकाम साबित हो रहे थे। इस बीच उन्हें Money in the Bank 2024 में जेन के हाथों इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आखिरकार उन्होंने SummerSlam 2024 में अपने WWE मेन रोस्टर करियर की पहली मेजर चैंपियनशिप जीती है। उनसे पहले इतिहास में 89 रेसलर्स, इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को जीत चुके थे, लेकिन ब्रॉन ब्रेकर ने 90वां इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement