फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप : यूरोप में शानदार प्रदर्शन कर रहे टॉप-10 खिलाड़ी
इन फुटबॉलर्स ने भारत में हुए टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया था।
वर्ष 2017 में खेला गया फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। ये पहली बार था जब फीफा से मान्यता प्राप्त कोई टूर्नामेंट भारत में खेला गया और ये काफी सफल भी रहा। इस वर्ल्ड कप ने अंडर-17 के इतिहास में सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड बनाया और 1,347,000 लोगों ने इसे अटेंड किया।
उस वर्ल्ड कप से कई टैलेंटेड खिलाड़ी निकलकर दुनिया के सामने आए और इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। इनमें से कुछ खिलाड़ी तो अभी यूरोपियन फुटबॉल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 10 ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस वक्त यूरोप में अच्छा खेल दिखा रहे हैं:
10. जोश सार्जेंट
यूएसए के जोश सार्जेंट ने वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए 3 गोल दागकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद सार्जेंट बुंडेसलीगा की वर्डर ब्रेमन टीम का हिस्सा बने। एक ऐसी टीम का हिस्सा होने के बावजूद जो इस वक्त स्ट्रगल कर रही है सार्जेंट ने बुंडेसलीगा के डिफेंडर्स को अपने बेहतरीन मूवमेंट से काफी परेशान किया है। इस सीजन वो 10 मैचों में दो गोल कर चुके हैं और दो में असिस्ट भी दे चुके हैं।
9. पॉलिन्हो
पॉलिन्हो ने फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप 2017 में एक अटैकिंग मिडफील्डर के तौर पर ब्राजील के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। अपने बेहतरीन और यूनिक स्टाइल की वजह से इस खिलाड़ी ने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता बटोरी थी। उन्होंने जहां खुद 3 गोल किए थे तो वहीं कई गोल का हिस्सा भी रहे थे। वो अब बायर लेवरकुसेन के लिए खेलते हैं और पिछले सीजन सब्सीट्यूट के तौर पर काफी इम्पैक्ट डाला था।
उन्होंने अभी तक 13 मैचों में 303 मिनट खेलते हुए तीन गोल किए हैं और दो असिस्ट दिए हैं। हालांकि, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो चोटिल हो गए और उन्हें कई महीनों तक मैदान से बाहर रहना पड़ा, लेकिन वापसी करने के बाद वो अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रख सकते हैं।
8. एरिक गार्सिया
मैनचेस्टर सिटी के स्टार खिलाड़ी एरिक गार्सिया ने भी वर्ल्ड कप कैंपेन में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने मैनचेस्टर सिटी को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया था। गार्सिया ने एक बेहतरीन डिफेंसिव शेप बनाने में ला रोजा की काफी मदद की। तब से लेकर अभी तक वो मैनचेस्टर सिटी की टीम का अहम हिस्सा हैं और इन दिनों उन्हें अक्सर फर्स्ट टीम में भी रोटेशन के तहत जगह मिलती है। उन्होंने अभी तक 14 प्रीमियर लीग मुकाबले खेले हैं और सबको प्रभावित किया है। अगले समर सीजन वो बार्सिलोना का रुख करने वाले हैं।
7. मैक्सेन्स कॉकरट
टूर्नामेंट में स्पेन से हारने से पहले फ्रांस की टीम काफी बेहतरीन खेल दिखा रही थी। ग्रुप स्टेज में उनका कैंपेन काफी अच्छा रहा था और युवा खिलाड़ी मैक्सेन्स कॉकरट ने अपने गेम से सबको इंप्रेस किया था। उन्होंने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
अब वो ओलंपिक ल्यों की टीम की तरफ से खेलते हैं जिसने पिछले सीजन सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उन्होंने यूरोप की बेहतरीन टीमों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
6. कैलम हडसन ओडोई
तीन साल पहले वर्ल्ड कप में कैलम हडसन ओडोई इंग्लैंड के लिए स्टार परफॉर्मर बनकर उभरे थे। अपने मूवमेंट से उन्होंने काफी हलचल पैदा की थी। उन्होंने एक गोल किया था और दो असिस्ट दिए थे, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। पिछले कुछ साल से वो प्रीमियर लीग में चेल्सी टीम का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें अभी भी स्टार्टिंग इलेवन में जगह की तलाश है। इस सीजन उन्होंने अभी तक 2 गोल किए हैं।
5. ताकेफुसा कुबो
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में जापान की टीम में कई अनसंग हीरो थे और इन सबमें सबसे प्रमुख नाम ताकेफुसा कुबो का था। बार्सिलोना एकेडमी के पूर्व स्टार ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने गोल तो सिर्फ एक ही किया था लेकिन अपनी जबरदस्त क्रिएटिविटी से सेटअप की काफी हेल्प की थी। उसके बाद से वो रियाल मैड्रिड के लिए खेले और इस वक्त लोन करार के तहत विल्लारियल में हैं। यूएफा यूरोपा लीग में इस टीम के लिए उन्होंने एक गोल किया है और 3 मौके बनाए हैं।
4. सर्जिनो डेस्ट
सर्जिनो डेस्ट भी वर्ल्ड कप में यूएसए के स्टार खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने भारत के खिलाफ मुकाबले के अलावा हर मैच में हिस्सा लिया था और यूएसए के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उन्हें एएफसी आयाक्स के रिजर्व साइड में जगह मिली।
पिछले सीजन उन्हें सीनियर प्रमोशन मिला और फाइनल थर्ड में उन्होंने अपने बेहतरीन फॉरवर्ड मूवमेंट से सबको प्रभावित किया। इस समर सीजन वो एफसी बार्सिलोना में चले गए।
3. फेरान टोरेस
स्पैनिश सुपरस्टार फेरान टोरेस मैनचेस्टर सिटी में आने के बाद से ही अब एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। हालांकि पहली बार उन पर सबकी निगाहें फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के दौरान पड़ी थीं। उस टूर्नामेंट में अपनी पेस और डिलीवरी की वजह से वो डिफेंडर्स के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। उन्होंने 2 गोल किए थे और 3 गोल में असिस्ट दिया था। टोरेस ने मैनचेस्टर सिटी के लिए सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने नेशंस लीग में जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक गोल दागकर स्पेन को 6-0 की एक बड़ी जीत दिलाई थी।
2. जेडोन सांचो
जेडोन सांचो ने 2017 में हुए वर्ल्ड कप कैंपेन में पहले तीन ही मुकाबले सिर्फ खेले थे। हालांकि वर्ल्ड स्टेज पर अपने आपको स्थापित करने के लिए ये तीन मैच ही उनके लिए काफी थे। इतने ही मैचों में उन्होंने 3 गोल कर दिए थे और 2 में असिस्ट दिया था। इसके बाद उन्हें बोरूसिया डॉर्टमंड की तरफ से खेलने के लिए वापस बुला लिया गया। डॉर्टमंड की तरफ से खेलने की वजह से उन्हें काफी अनुभव हासिल हुआ। पिछले सीजन उन्होंने सभी कंपटीशंस में 20 गोल करने के अलावा 20 असिस्ट भी दिए थे।
1. फिल फोडेन
फिल फोडेन इंग्लैंड के अगले बड़े स्टार हैं जो मैनचेस्टर सिटी की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ल्ड कप में वो इंग्लैंड टीम का प्रमुख हिस्सा थे। उन्होंने उस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के अटैक में इंजन का काम किया था। उन्होंने 3 गोल किए थे और एक असिस्ट दिया था। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में स्पेन के खिलाफ मैच विनिंग ब्रेस भी था। फोडेन को गोल्डन बूट अवॉर्ड भी मिला था और अब वो मैनचेस्ट सिटी की टीम का अहम हिस्सा हैं।
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन