Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

रीडीम त्लांग : हमें एएफसी चैंपियंस लीग में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है

Published at :August 15, 2020 at 2:13 AM
Modified at :August 15, 2020 at 2:13 AM
Post Featured Image

Rahul Gupta


25 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने एफसी गोवा क्यों ज्वॉइन किया।

रीडीम त्लांग इस वक्त इंडियन फुटबॉल में सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। 2018-19 के सीजन में नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद वो सुर्खियों में आए थे। जल्द ही वह टीम के एक प्रमुख खिलाड़ी बन गए और पिछले दो सालों में शानदार खेल दिखाया।

हालांकि, नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के साथ दो सफल सीजन के बाद रीडीम त्लांग ने एफसी गोवा का रुख किया और अब वो गौर्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि एफसी गोवा आने की वजह काफी खास थी। उन्होंने कहा कि वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर एक अलग माहौल में खुद को टेस्ट करना चाहते थे।

रीडीम त्लांग ने खेल नाओ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "शिलॉन्ग लाजोंग एकेडमी ज्वॉइन करने से पहले जब मैं छोटा था तो एज ग्रुप नेशनल टीम कैंप के लिए गोवा गया था। वहां पर आई-लीग का एक मैच चल रहा था जिसमें चर्चिल बदर्स की टीम खेल रही थी। जिस तरह से वो खेल रहे थे, उसे देखकर आपके अंदर एक फीलिंग आती है कि आप भी इसी तरह फैंस के सामने इस खूबसूरत स्टेडियम में खेलना चाहते हैं।"

"मैंने भी सोचा कि एक दिन मैं यहां जरुर खेलुंगा। मैंने केवल नॉर्थईस्ट में ही खेला था और हमेशा बाहर खेलना चाहता था। इसलिए जब एफसी गोवा की टीम मुझे मिली तो मैं तुरंत खेलने के लिए तैयार हो गया।"

एफसी गोवा ने आईएसएल के पिछले सीजन में टेबल टॉप किया और इसके साथ ही उन्होंने एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप स्टेज में भी जगह बना ली। चैंपियंस लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली एफसी गोवा पहली भारतीय फुटबॉल क्लब होगी। रीडीम त्लांग इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, "एएफसी चैंपियंस लीग हमारे क्लब और सभी प्लेयर्स के लिए एक बहुत बड़ा स्टेज है। मेरे लिए भी ये एक बड़ा मौका है और मैं इसमें खेलने के लिए उत्सुक हूं।"

एक सफल टीम होने के बावजूद कई सारे प्रमुख खिलाड़ी एफसी गोवा को छोड़कर जा रहे हैं। इनमें मंदार राव देसाई, मातुर्दा फॉल, और अहमद जोहू जैसे प्लेयर हैं। हालांकि, रीडीम त्लांग का मानना है कि प्लेयर्स का आना-जाना गेम का ही एक हिस्सा है।

उन्होंने कहा, "फुटबॉल में ये चीजें काफी नॉर्मल हैं। खिलाड़ी आते हैं और जाते हैं। अगर कुछ प्लेयर जा रहे हैं तो कई सारे नए खिलाड़ी आ भी रहे हैं जिनकी प्रोफाइल काफी अच्छी है। मुझे उम्मीद है कि हम एफसी गोवा को आईएसएल चैंपियन बना सकते हैं और एएफसी चैंपियंस लीग में भी हमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।"

रीडीम से स्पोर्ट्स में उनके आइडल के बारे में भी पूछा गया तो इस पर उन्होंने किसी एक प्लेयर का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, "मेरा कोई एक आइडल नहीं है। जब मैं बड़ा हो रहा था तो कई अलग-अलग पोजिशन पर खेला। जब मैंने पहली बार टीवी देखा तो ब्राजीलियन रोनाल्डो मेरे हीरो थे। इसके बाद जब मैंने सेंट्रल मिडफील्ड में खेलना शुरु किया तो फिर 'काका' को फॉलो करना शुरु किया। 2004-05 में केवल प्रीमियर लीग ही टीवी पर दिखाया जाता था और मैनचेस्टर यूनाईटेड उस वक्त बेहतरीन टीम थी। तब से मुझे क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी पसंद हैं। इसके अलावा आयन रॉबेन भी मुझे पसंद हैं।"

Latest News
Advertisement