ओड़िशा से अलग हुए स्टार विदेशी खिलाड़ी, नए सीजन में दिखेंगे नए चेहरे
कॉनट्रैक्ट खत्म होने के बाद कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम से अलग हो गए हैं।
ओड़िशा एफसी ने घोषणा की है कि मौजूदा सीजन के लिए उन्होंने अपने कुछ अहम विदेशी खिलाड़ियों के साथ रास्ते अलग कर लिए हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों में स्ट्राइकर एरिडाने सेंटाना, सेंटर बैक कार्लोस डेलगाडो और मिडफील्डर जिस्को हर्नांडेज, मार्कोस तेबार और मार्टिन पेरेज शामिल हैं जिनके कॉनट्रैक्ट खत्म हो गए हैं। इससे पहले टीम के गोलकीपर फ्रासिसको डोरोनसोरो करार खत्म होने के बाद टीम से अलग हो चुके हैं।
क्लब ने ट्विटर पर इन खिलाड़ियों को पहले सीजन में कॉनट्रैक्ट के टर्म को पूरा करने और टीम के लिए की गई उनकी कोशिशों के लिए शुक्रिया कहा। खिलाड़ियों ने भी ट्वीट का जवाब देते हुए धन्यवाद कहा।
ओड़िशा एफसी का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहला सीजन मिला-जुला रहा। स्ट्राइकर एरिडाने सेंटाना ने क्लब के लिए 14 मैचों में नौ गोल किए और तीन गोल में असिस्ट भी दिए। वहीं जिस्को हर्नांडेज 18 मैचों में खेले जिसमें उन्होंने पांच गोल किए और दो में असिस्ट दिए। कार्लोस ने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया और मार्कोस तेबार ने मिडफील्ड को स्थाई रखने में अहम भूमिका निभाई। पहली बार आईएसएल में हिस्सा लेने वाले मार्टिन पेरेज ने भी अच्छा खेल दिखाया और 18 मैचों में तीन गोल किए और दो में असिस्ट दिए। वह बॉल के साथ काफी शार्प और अटैकिंग गेम खेलते दिखे।
नए कोच स्टुअर्ट बैक्सटर के साथ ओडिशा की टीम नए सीजन में नए रूप में दिखेगी। क्लब अगले सीजन के लिए कुछ नए विदेशी खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने की योजना बना रही है। टीम ने हैदराबाद एफसी के स्टार खिलाड़ी मार्सेलिनो को टीम में शामिल कर लिया है, वहीं उन्होंने मैनुअल ओनू को रिटेन किया है। ओनू को ओडिशा ने बेंगलुरु एफसी से पिछले साल लोन पर क्लब में शामिल किया था। इस स्पेनिश स्ट्राइकर ने ओडिशा के लिए खेलते हुए लीग के दूसरे हिस्से में काफी प्रभावित किया था।
टीम में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियन सेंटर बैक जेकब ट्रैट शामिल हैं जो सिडनी एफसी, वेलिंगटन फिनिक्स, सदरलैंड शार्क्स और पार्थ ग्लोरी के लिए खेल चुके हैं। क्लब को उम्मीद है कि वह टीम को बैक से लीड करते हुए फैंस की पसंद बनेंगे। ओडिशा ने फॉरवर्ड खिलाड़ी डिएगो मॉरिसियो को भी शामिल किया है जो ब्राजील की सेकंड टायर लीग में खेल चुके हैं। वह टीम के अटैकिंग लाइन अप को मजबूती देंगे।
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार